Loading...
अभी-अभी:

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का श्रेय पीएम मोदी को : मंत्री तोमर

image

Aug 13, 2018

ग्वालियर 12 अगस्त पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर देशभर में भाजपा की ओर से उत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रविवार को देशभर में पार्टी सांसदों का अपने-अपने क्षेत्रों में स्वागत और अभिनंदन किया गया। इसी कड़ी में रविवार को ग्वालियर में भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ओर से भाजपा सम्भागीय कार्यालय 38 नंबर रेसक्रॉस रोड पर ग्वालियर के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज व खनन मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर का भव्य स्वागत व अभिनंदन शॉल व श्रीफल भेंट कर किया।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा शहर व ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, श्री वीरेन्द्र जैन, पूर्व मेयर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट के कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

मंत्री तोमर का बड़ा बयान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने में अब तक आ रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा इस उपलब्धि का वास्तविक श्रेय भाजपा के विचार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जाता है। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाना इतना आसान नहीं था जितना समझा जाता है उन्होंने कहा 1955 से इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं उन्होंने कहा दरअसल अभी तक अनुसूचित जाति आयोग ही पिछड़ा वर्ग की समस्याओं और उनसे जुड़े मुद्दों पर विचार करता था लेकिन आयोग के पास पहले से ही इतना काम है कि वह पिछड़ा वर्ग के लिए समय नहीं निकाल पा रहा था।

बीजेपी चला रही अर्थसंग्रह अभियान
ग्वालियर 12 अगस्त आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अर्थसंग्रह अभियान चलाया जा रहा है ग्वालियर में रविवार को इसकी शुरुआत हुई। ग्वालियर के सांसद केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव अभियान समिति के  अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में यह अभियान रविवार से शुरू हुआ अभियान की शुरुआत मुखर्जी भवन स्थित भाजपा कार्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई इस दौरान भाजपा के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी महाराज बाड़ा,सराफा बाजार में व्यापारियों से चर्चा कर धन संग्रह किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं  व खुद भी धन संग्रह में सहयोग किया।