Loading...
अभी-अभी:

पायलट का अंतिम सफर रेल में खत्म, ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

image

Aug 13, 2018

फतह सिंह ठाकुर : जबलपुर के रेल कर्मचारियों में उस समय आक्रोश भड़क उठा जब एक पैसेंजर लोको पायलट ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली दरअसल जिंदगी भर जिस ट्रैन को चलाकर हजारो लाखों यात्रियों को अपने गतंव्य पहुचाने वाले लोको पायलट का अंतिम सफर भी रेल में ही हुआ। लोको पायलट हेरिशन जॉन ने देर शाम रेल्वे यार्ड में ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।

लोको पायलट ने महाकौशल ट्रैन के नीचे आकर उस समय आत्महत्या की जब ट्रेन यार्ड से स्टेशन में लग रही थी। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के कर्मचारी- परिजन और साथी भी मौके पर पहुँच गए। परिजनों के मुताबिक हेरिशन पहले मेल गाड़ी के ड्राइवर थे पर हाल ही में उनको डिमोशन कर शटल गाड़ी में भेज दिया था। वहीं इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारि सुरेंद्र यादव पर भी हेरिशन को प्रताड़ित करने के आरोप लगे है।

जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनो से जॉन बहुत परेशान था क्योंकि उसका डिमोशन करने के बाद अधिकारी द्वारा उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा था। आज शाम जॉन अचानक ही यार्ड में आए और सीधे महाकौशल ट्रेन के नीचे आकर लेट गए।जब तक ट्रेन चला रहे पायलट कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन जॉन के ऊपर से गुजर चुकी थी।इस घटना के बाद साथी कर्मचारियों पर अधिकारी के खिलाफ काफी आक्रोश है। घटना के बाद मौके पर साथी कर्मचारी पहुँच कर हंगामा करना शुरू कर दिया है साथ ही यार्ड से निकलने वाले रैक को भी कर्मचारियों ने रोक दिया है। अब इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि लोको पायलट जॉन ने इतना खतरनाक कदम उठाया है।