Loading...
अभी-अभी:

ये कंफ्यूज सरकार कभी किसी का भला नही कर सकती : सीएम शिवराज

image

Nov 13, 2018

निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से बेड़िया पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में मध्यप्रदेश को तबाह कर दिया था यहाँ भाजपा प्रत्याशी हितेंद्रसिंह सोलंकी के समर्थन में कांग्रेस प्रत्याशी सचिन बिरला के गढ़ में चुनाव प्रचार किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम ने कहा कि कांग्रेस आज बड़ी बड़ी बातें करते कांग्रेस के शासन में मप्र को गड्डे वाली सड़के होती थी अंधेरो का प्रदेश किसी ने बनाया तो ओ कांग्रेस की सरकार ने बनाया था। कांग्रेस के राज में साड़े सात लाख हेक्टर सिंचाई होती थी हमारी सरकार बढ़ाकर 41 लाख हेक्टर कर दी l शिक्षा, रोजगार, छात्रवृत्ति, मजदूर किसान आदि के लिए चलाई जा रही योजनाओं को दोहराते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।

कांग्रेस के नेता कमलनाथ के गढ़ में जाओ तो बोलते है अबकी बार कमलनाथ सरकार,  ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में जाये तो कहते है अबकी बार सिंधिया सरकार,अजयसिंह,  कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी आदि को आड़े हाथ लेते हुए कहा। वहीं अरूण यादव का नाम लिए बिना मेरे मित्र कहते हुए सीएम ने कहा कि उनको तो कही का नही छोड़ा, पहले अध्यक्ष पद से हटाया फिर बुधनी से चुनाव लड़वा रहे है ये कंफ्यूज सरकार कभी भला नही कर सकती। 

कांग्रेस ने वचन पत्र में आरएसएस की शाखा में कोई कर्मचारी नही जाएगा में शिवराजसिंह चौहान वादा करता हुं हर देश भक्त आरएसएस की शाखा में किसी में दम है रोक लगा के बता दो। संघ देश भक्ति और भाव को लोगो के मन में भरता है कांग्रेस ने किस अहंकार में ये बाते कही है संघ में नेहरूजी, इंदिराजी ने रोक लगाने की कोशिश की थी पर हटाना पड़ा। संघ की शाखाएं भी लगेगी, सरकारी भवनों में भी लगेगी और सरकारी के कर्मचारी जायेंगे। 

इतने कंफ्यूज है कि पहले गौ माता के नाम पर काटे गढ़ते थे लेकिन अब गौ माता याद आ रही है राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा जिन्हें ये नही पता कि मिर्च कैसे लगती है। मिर्च मंडी के समीप ही सभा होने से सीएम को मिर्च की तेज डांस भी लगी बीच बीच मे सीएम को खासी भी आती रही। कार्यक्रम में महिलाएं बहुत कम थी। करीब पांच हजार लोग शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी हितेंद्रसिंह सोलंकी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था थी।