Loading...
अभी-अभी:

अनंत चतुर्दशी पर उत्सवी छटा का बिखरा रंग, झांकी मार्ग पर कड़े सुरक्षा प्रबंध

image

Sep 23, 2018

संदीप मिश्रा : गणेश विसर्जन पर इंदौर में निकलने वाला परम्परागत चल समारोह शाम होते ही शहर की सड़कें बहुरंगी रोशनी से चमक उठी। अनंत चतुर्दशी पर उत्सवी छटा का रंग बिखरते हुए झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकलना आरंभ हो गया। इसे रातभर हजारों लोग निहारते रहे। आयोजन के लिए झांकी मार्ग पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बड़ी संख्‍या में लोगों ने शाम होने से पहले झांकी मार्ग के दोनों ओर सड़कों के किनारे अपना स्‍थान संभाल लिया था। झांकियों का इतिहास इंदौर में काफी पुराना है तकरीबन 93 सालों से इंदौर में मिल मजदूरों द्वारा विभिन्न सामाजिक उपदेशो को लेकर झांकी निकाली जा रही है और इसे देखने के लिए इंदौर के साथ ही इंदौर के आस पास  के गावो में रहने वाले ग्रामीण और कस्बो के लोग यहां पहुंचते है। इसी के साथ रविवार शाम को भी इंदौर की गौरवशाली परम्परागत का चल समारोह शाम पांच बजे ही इंदौर के डीआरपी लाइन चौराहे पर आकर खड़े हो गया और फिर विधि विधान से सबसे पहले खजराना गणेश की झांकी का पूजन इंदौर महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर निशांत वरवड़े एवं डीआईजी हरि नारयण चारि मिश्र ने किया झांकी का कांरवा शुरू हो गया। 

खजराना गणेश की झांकी सबसे पहले सड़क पर आई। विधिवत पूजन के साथ चल समारोह आरंभ हुआ।  इस बार खजरना गणेश ने तीन झाकियों का निमार्ण किया , जिसमे पहली झांकी में  गणेश की शादी रिद्धि एवं सिद्धि और इस इस शादी में सभी देवी देवताओ का वर्णन किया गया है वही दूसरी झांकी में गणेश भगवान  नोका विहार करते हुए नजर आ रहे है ,वही तीसरी झांकी में खजराना मन्दिर की आकृति को द्र्श्य गया है। खजराना गणेश की झांकी के बाद इंदौर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी इंदौर के साथ ही स्वच्छता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर झाकियों का  निर्माण किया, इंदौर  नगर निगम ने भी तीन झाकियों का निर्माण किया है साथ ही तीसरी झांकी में भगवान कृष्णा  के रास के साथ ही  ग्रीन इंदौर की थीम दी गई है।

हुकुमचंद मिल की झांकियों का यह 93वां साल है। इनकी दो झांकी निकली । पहली गोरक्षा पर आधारित तो दूसरी 90 फीट लंबी झांकी में बच्चों की दुनिया डिज्नीलैंड के 100 वर्षों के इतिहास को दर्शाया गया। स्वदेशी मिल की एक झांकी में संतों को माता कालका की आराधना करते हुए और माताजी को राक्षसों का संहार करते दिखाया गया है। दूसरी झांकी में हनुमानजी को उछल-कूद के साथ लंका का दहन करते दिखाया गया है। वहीं कल्याण मिल की झांकी का यह 88वां साल है। इनकी तीन झांकी इस बार शामिल हुई । पहली में भगवान गणेश के अष्ट विनायक स्वरूप के दर्शन हुए तो  दूसरी में गंगाजी द्वारा राजा भागीरथ के पूर्वजों का उद्धार करते हुए दिखाया गया है। तीसरी बेटी बचाओ की झांकी में भ्रूण हत्या रोकने के संदेश के साथ बेटियों को पढ़ाने का संदेश भी दिया गया है। मालवा मिल की झांकियों में मुनि तरुण सागर महाराज के कड़वे प्रवचन, राधाकृष्ण की कांच महल के अंदर रासलीला और भारत को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होते दिखाया गया है।

राजकुमार मिल की दो झांकी फिल्मों पर आधारित थी। पहली मेरा नाम जोकर शीर्षक वाली झांकी में सर्कस के स्वर्णिम काल की यादों को संजोया गया है, वही  दूसरी फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देती हुई झांकी में 1986 में रिलीज नागिन फिल्म का सेट बनाया गया है। होप टेक्सटाइल्स मिल की झांकियों में चांदी के रथ पर भगवान गणेश, समुद्र मंथन के दृश्य दिखाए गए है। इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी में आईडीए की आगामी प्रस्तावित योजना में 25 मंजिला व्यावसायिक इमारत और आईएसबीटी इंदौर बस स्टैंड दिखाई दिया। 
प्रशासन द्वारा तय किए गए झांकियों के क्रम के अनुसार पहली झांकी खजराना गणेश की निकली । फिर इसके बाद इंदौर विकास प्राधिकरण, होप मिल, नगर निगम, कल्याण मिल, नंदानगर संसथा, स्पूतनिक ट्यूटोरियल, मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, हुकुमचंद मिल, जैन समाज और जय हरसिद्धि मां सेवा , हरसिद्धि सेवा संस्था, कनकेश्वरी संस्था की झांकियां भी शामिल हुई।

झांकियों में कांच महल में रास रचाते राधा-कृष्ण तो कहीं बच्चों को डिज्नीलैंड के 100 साल के इतिहास से रूबरू कराती झांकियां नजर आएंगी। राज कपूर, श्रीदेवी और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को भी इन झांकियों में याद किया गया । धार्मिक प्रसंग, स्वच्छता के साथ बेटी बचाओ और प्रस्तावित हाइराइज बिल्डिंग जैसे विषयों पर भी झांकियां बनाई गई हैं। 70 से अधिक अखाड़ों के कलाकार तलवार-बनेठी, मलखंभ पर करतब दिखाते नजर आये। वही चुनावी साल होने के कारण कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता  इस चल समारोह में दिखाई दिए। इसके साथ ही आईडीए,  उद्योग मिल, नगर निगम सहित विभिन्न संस्थाओं की 35 से अधिक झांकियां 8 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में इंदौर शहर के जनता पहुंची है।