Loading...
अभी-अभी:

सागर एन एच क्रमांक 26 को जोड़ने वाली सड़क बनी जी का जंजाल

image

Jul 17, 2018

मुकुल शुक्ला : सागर के मकरोनिया से लेकर नेशनल हाईवे तक रोड निर्माण का कार्य लगा हुआ है इस निर्माण की लागत 32 करोड़ रुपये है और इस रोड की लंबाई 14 किलोमीटर की है इस रोड़ का निर्माण राजस्थान की कम्पनी जय विलड़कन के द्वारा किया जा रहा है लेकिन इस कम्पनी की लापरवाही के कारण यहां निकलने वाले हजारों वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे है तो दूसरी तरफ इसी निर्माणधिन रोड पर आठ निजी कालेज खुले हुऐ है हम आपको बता दे की जय विलड़कन कम्पनी ने मकरोनिया से लेकर नेशनल हाईवे तक पूरा रोड खुदवा दिया गया है और उस रोड पर चिकनी लाल मुरम डालने के कारण जहां बड़े वाहनों को काफी परेशानी हो रही हैं और सबसे ज्यादा परेशानी टू व्हीलर वालों मुसीबतों की सड़क साबित हो रही है सुबह सेकड़ो टू व्हीलर फिसल कर घायल हो गए हैं। 

 बता दें की जय विडलकान कम्पनी द्वारा उस पूरी सड़क जिसकी लंबाई कम से कम 14 किलोमीटर की है और इस सड़क बनाने की कीमत 32 करोड़ रुपये है लेकिन जय विल्डकॉन कम्पनी कर्मचारियों दुबारा व्याप्त भ्रष्टाचार भी देखने को मिल रहा है इसके पूर्व सड़क पर जो मटेरियल डाला हुआ था वो मटेरियल उठा कर अपने प्लांट पर उठा ले गया। जब इस मटेरियल के बारे में कम्पनी के इंजीनियर से पूछा गया तो इंजीनियर इसका कोई जवाब नही दे पाये फिलहाल ये सड़क निर्माण जहां आम आदमी और बड़े छोटे वाहनों के मुसीबतों की सड़क साबित हो रही है तो दूसरी तरफ बड़े अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं खेर देखना अब ये होगा की जिन राहगीरों के लिये इस सड़क का निर्माण हो रहा है उनके लिए ये सड़क कितनी गुडवत्ता की होगी और घायल होने से कब तक निजात मिलेगी।