Loading...
अभी-अभी:

गंभीरपुरा में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल

image

Aug 29, 2018

मनीष जायसवाल : जिला मुख्यालय बुरहानपुर से 35 कि.मी.दूर धुलकोट क्षेत्र के ग्राम गंभीरपुरा में गंदगी एवं दूषित पानी पीने से ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए है।जिसके चलते एक महिला एवं पुरूष की मौत हो गई है और कुछ ग्रामीणो का उपचार चल रहा है। दो लोगों की मौत की खबर सुनते ही सोमवार के दिन स्वास्थ विभाग का अमला ग्राम गंभीरपुरा पहुंचा और ग्रामीणों का उपचार किया। ग्राम में डायरिया फैलने का मुख्य कारण है जगह जगह गंदगी का अंबार लगा होना एवं नल जल योजना की पाईपलाईन लीकेज होने कारण दूषित जल ग्रामीणो के घर पहुंच रहा है और ग्रामीण जन डायरिया जैसी जानलेवा बिमारी की चपेट मे आ रहे है। एक साथ दो लोगों की मौत होने से ग्रामीण भयभीत है।

नेपानगर तहसील के ग्राम गंभीरपुरा में दूषि्त पानी पीने के चलते एक महिला और एक पुरुष की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है, दो लोगो की अचानक मौत होने की खबर फैलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग में हडकंप सा मच गया, अधिकारियों ने तत्काल गांव मे पानी के सेंपल लेकर जांच हेतु भिजवाए। अचानक दो लोगो की मौत से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। गांव मे जगह-जगह गंदगी और खुली नालियों में बहते गंदे पानी के चलते और भी कई संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।