Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन संभाग के सबसे बड़े भव्य रामसेतु शिप्रा पुल का हुआ लोकार्पण

image

Aug 12, 2018

राकेश मेवाड़ा : रतलाम जिले के आलोट में आज केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के कर कमलों द्वारा 17 करोड़ की लागत से बनने वाला राम सेतु पुल जो कि उज्जैन संभाग का सबसे बड़ा पुल है जो राजस्थान और MP की सीमा को एक दूसरे से जोड़ता है आज केंद्रीय मंत्री जी द्वारा राम सेतु पुल का लोकार्पण किया गया।

केंद्रीय मंत्री थावरचंद के साथ ऊर्जा मंत्री पारस जी जैन शिक्षा मंत्री दीपक जोशी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह भी उपस्थित रहे पुल का नाम राम सेतू किस आधार पर रखा गया पूछा जाने पर श्री केंद्रीय मिनिस्टर जी ने कहा कि राजस्थान का- र -और मध्य प्रदेश का- म- इन दोनों को मिलाकर ही इसका नाम रामसेतु या रामपुल रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री थावरचंद जी ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की कई योजनाओं को अपने भाषण में जनता के सामने रखा जिसमें प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री सड़क योजना बिजली बिल माफी योजना ऐसी कई योजनाओं के साथ में कहां की आलोट की पहचान बनने वाला नवोदय विद्यालय जिले का द्वितीय जवाहर नवोदय विद्यालय की सौगात ऐतिहासिक है जो आगे चलकर आलोट की पहचान बनेगी।

इसी के साथ ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री रामपाल सिंह जी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो बजट पूरे प्रदेश का हुआ करता था उसका दोगुना बजट आज केवल रतलाम जिले का है इस प्रकार भाजपा सरकार की कई योजनाओं का बखान मंत्रियों ने करा साथ ही ऊर्जा मंत्री पारस जी जैन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास चरैवेति चरैवेति चलते चलो चलते चलो के नारे के साथ कहा कि आज किसानों के हित में जन कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में यदि किसी राज्य में दी जा रही है तो वह सिर्फ शिवराज सिंह की सरकार मध्यप्रदेश में दे रही ऐसी कई भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।