Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण

image

Aug 25, 2018

राजेश यादव : टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतें थमने का नाम नही ले रही है, प्रशासन की गरीबो के लिये चलाई जा रही योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन न कर अमीरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है तथा गरीब आज भी गरीबी की मार झेल रहे है, वहीं अधिकारी वातानुकूलित कमरों में बैठकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है। 

ग्राम पंचायत बम्हौरी नकीबन में ग्रामीणो को रोजगार न मिलने कारण मजदूर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं क्योंकि ग्राम पंचायत में मनरेगा के कामों पर तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अजय कटसेरिया के द्वारा एक साल पहले रोक लगा दी गई थी जिसके चलते गांव में मजदूरों को रोजगार न मिलने के कारण महानगरो की ओर पलायन करना पड रहा है तथा गांव में चल रही आबास और शौचालय की योजनाओं में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा भ्रष्टाचार कर अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है वही गरीबों को आज भी लाभ से बंचित रखा गया है। 

ग्रामीणो ने जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों पर पंचायत के कामों मे भ्रष्टाचार कर पंचायत के काम ठेकेदारो को देने के आरोप लगाये है जिसकी ग्रामीणो के द्वारा कई बार जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री तक शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई इसी के चलते आज ग्रामीणो को अनिश्चिकालीन अनशन शुरु करना पडा। वही जनपद पंचायत सीईओ कहते है कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।