Loading...
अभी-अभी:

राइट टू रिकॉल के तहत रतनपुर में हुआ मतदान, कुल 52.7% हुआ मतदान

image

Jan 1, 2019

डब्बू ठाकुर : छत्तीसगढ़ राज्य में संभाग का पहला राइट टू रिकॉल के अंतर्गत रतनपुर नगर पालिका में अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने के लिए खाली कुर्सी भरी कुर्सी के बीच मतदान कार्य 31 दिसंबर 2018 को संपन्न हुआ जहां सुबह कड़ाके की ठंड के बीच 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान का कार्य चलता रहा नगर में कुल 17400 मतदाताओं में  9072 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया अतः कुल 52.7% मतदान ही हुआ।

नगर पालिका के 15 पार्षदों में से 13 पार्षदों की याचिका पर राइट टू रिकॉल के तहत 31 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए खाली कुर्सी और भरी कुर्सी के मध्य चुनाव कराने के निर्देश जारी किए गए थे जिसके चलते आज नगर के 15 वार्डों में से 25 मतदान केंद्रों में अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करने के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ जहां अध्यक्ष पद को लेकर खाली कुर्सी और भरी कुर्सी चुनाव में जनता का कोई रुझान देखने को नहीं मिला । दोपहर 1:00 बजे तक मतदान 17.5% ही हो पाया था जो शाम 5:00 बजे तक 52.07 % पर रुक गया आज हुए इस चुनाव का परिणाम 3 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव मतगणना का केंद्र शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल को बनाया गया है जहाँ स्ट्रांग रूम , कार्यालय आदि का निरीक्षण संयुक्त कलेक्टर के द्वारा किया गया , इनके साथ एस .डी . एम कीर्तिमान सिंह राठौर और नगर पालिका अधिकारी  होरी सिंह ठाकुर के अलावा चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।

शाम 5:00 बजे चुनाव कार्य संपन्न होते ही ई.वी .एम .वोटिंग मशीन को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है । मतगणना 3 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से आरंभ होगी।