Loading...
अभी-अभी:

गांव के बाहर लगाया लोहे का बोर्ड, बोर्ड पर लिखा विकास नहीं तो वोट नहीं

image

Oct 19, 2018

राघवेंद्र सिंह : 28 नवंबर 2018 को होने वाले विधानसभा चुनाव में देवगढ़ के समस्त मतदाताओं द्वारा चुनाव का बहिष्कार साथ ही नीचे लिखवाया है इस गांव में कोई भी नेताओं का आना सख्त मना है।

सड़क के लिए लगभग 20 दिन पहले ऊमरी में अस्पताल के सामने 3 दिन की भूख हड़ताल की गई थी जिसमें भिंड एडीएम तरूण भटनागर द्वारा स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया था कि आपकी सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन 2 दिन तक दिखावे के लिए सड़क का कार्य शुरू किया गया और बंद भी कर दिया गया धरना प्रदर्शन कर रहे तीन लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता के आवेदन पर ऊमरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया,ऐसा कहना है सत्यवीर बाबा का,  गुस्साए लोगों ने भिंड एसपी रुडोल्फ अल्वारेस आरजे से मुलाकात की और मुकदमा वापस लेने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस आर जे ने आंदोलन का उद्देश्य समझा और कहा यदि आपका उद्देश्य आप की सड़क को डलवाना है तो आपका केस वापस ले लिया जायेगा। यदि आपका उद्देश्य राजनीतिक है तो कार्यवाई होगी, आजादी से लेकर अब तक गांव में सड़क ना होने के कारण स्थानीय लोगों में अच्छा खासा विरोध है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आज गांव के बाहर लोहे का बोर्ड लगा दिया है, जिस में चुनाव का बहिष्कार दर्शा रहे हैं वहीं इस पर शब्दों में लिखा हुआ है किस गांव में नेताओं को आना सख्त मना है
इस आंदोलन की अगुआई सत्यवीर यादव बाबा कर रहे हैं, उमरी पुलिस में सत्यवीर यादव वीरेंद्र यादव श्याम सिंह यादव पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया।