Loading...
अभी-अभी:

ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही संसदीय क्षेत्र में करना पड़ा भारी विरोध का सामना

image

Aug 31, 2018

मनीष नरबरिया : अशोकनगर में आज लोकसभा में एससीएसटी एक्ट संशोधन बिल पारित होने के दौरान चुप रहने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका है जब सिंधिया को अपने गढ़ में इतना जबरजस्त विरोध झेलना पड़ा।  गुरुवार को सांसद सिंधिया अशोकनगर कांग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन करने पहुँचे, जहां सपाक्स और सामान्य पिछड़ा और अल्पसंख्यक बर्ग के हजारों युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े यह युवा सिंधिया से इसलिए नाराज थे कि जब केंद्र सरकार संसद में एससीएसटी एक्ट संशोधन बिल पारित कर रही थी, तब उन्होंने इस संशोधन बिल के खिलाफ अपना विरोध क्यों दर्ज नहीं कराया। 

सपाक्स के बैनर तले विरोध कर रहे युवाओं ने सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना माने जाने वाले उनके संसदीय क्षेत्र में काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया जब सांसद अशोकनगर से गुना जा रहे थे तब काफी लोग गुना रोड चुंगी नाके पर पहले से ही खड़े हो गए और जमकर नारे बाजी करने लगे तो उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया बही सिंधिया लोगो सेे बचने के लिए गलत साइड से निकल कर चले गए यह सब सिंधिया को अपने छेत्र में पहली बार ही देखने को मिला। सिंधिया के अशोकनगर पहुंचने से पहले विरोध करने बाले लोगो ने एक रैली निकाली और रास्ते मे सिंधिया समर्थको के लगे सभी बेनर पोस्टर फाड् दिए इसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गई और सभी लोगो को बेरिकेट्स लगा कर काफी दूर रोक दिया और जब सिंधिया पहुंचे तो बह बेरिकेट्स के पास पहुंच गए जहां सभी लोगो ने सिंधिया को झ्यापन दिया इस दौरान लोग लगातार नारे बाजी करते रहे लोगो का कहना था कि जब ये विल पास किया जा रहा था तब आप चुप क्यों थे इस पर लोग लगातार जबाब मांगते रहे।

सांसद का कहना था कि लोगो को अपनी बात रखने का हक है उन्होंने अपनी बात रखी है पूरे प्रदेश की जनता मेरा परिवार है उनकी रक्षा करना मेरा फर्ज है किसी भी व्यक्ति पर कोई गलत कार्यबाही न हो ये मेरा दायित्व है उसे न्याय मिलना चाहिए ये मेरा फर्ज है ओर जो गलत है वो बचना नही चाहिए ऐसे कई मामले मेरे संसदीय छेत्र के मेने संसद में उठाये है कांग्रेस पार्टी मोदी जी की पार्टी नही है इसलिए में उनकी बात सुनना अपने लिए अनिवार्य मानता हूं मेरा दायित्व है  निर्दोष को संरक्षण देना और जो दोषी है उनके विरुद्ध जल्द कार्यबाही करवाना मोदी सरकार का सच सबके सामने आगया है कि नोटवंदी फेल योजना है जिसमे 126 लोगो की जान गई है।वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद पूरे मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है मेरा दायित्व उनकी  रक्षा करना सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है उन्होंने अपनी बात मेरे समक्ष रखी मैं उनकी बात सुनने उनके पास गया मेरा दायित्व है जो निर्दोष है उनको संरक्षण देने और जो दोषी है उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यबाही हो।

सामान्य पिछड़ा और अल्पसंख्यक बर्ग के लोगो ने मिलकर ज्ञापन दिया है जब संसद में एस सी एस टी बिल जब लोकसभा में पेश किया गया जब हमारे सांसद महोदय मोन थे उनसे स्पष्टी करण मांगा है उन्होंने कोई भी ऐंसी बात नही रखी जिससे हम संतुष्ट हो आगे भी हम विरोध करते रहेंगे।