Loading...
अभी-अभी:

1 हजार की रिश्वत लेते मुख्य लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

image

Jul 21, 2017

रीवा : लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए जिला आयुष कार्यालय के मुख्य लिपिक राम बहोर तिवारी को 1 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लिपिक द्वारा शिकायतकर्ता मुकेश जाटव से स्थानांतरण के आदेश निकलवाने के एवज में 1 हजार की रिश्वत मांगी थी।

आयुर्वेद औषधालय धनिगंवा जिला रीवा में पदस्थ शिकायतकर्ता मुकेश जाटव का ट्रांसफर आयुर्वेद औषधालय मायापुर शिवपुरी में हो गया था। जिसका रिलीविंग लेटर लेने शिकायतकर्ता जिला आयुष कार्यालय में पदस्थ मुख्य लिपिक राम बहोर से मिला, तो उन्होंने एक हजार रूपये की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंच कर शिकायत कर दी।  लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत लिपिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आज एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।