Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः फरार आरोपित जीतू सोनी की खोज के लिए राज्य पुलिस ने की 1 लाख इनाम की घोषणा

image

Dec 14, 2019

इन्दौर में हनी ट्रेप केस में फरार आरोपित जीतू सोनी की खोज के लिए राज्य पुलिस ने 1 लाख इनाम की घोषणा की है। मध्य प्रदेश पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। जीतू के खिलाफ आइटी एक्ट क अंतर्गत इंदौर के नगर निगम के एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज की है। अगर आपको नही पता तो बता दे, कि उन पर आरोप है कि उन्होंने हनी ट्रेप मामले से संबंधित न्यूज और वीडियो को अपने अखबार में छापा। पिछले 12 दिनों के अंदर जीतू के खिलाफ 25 केस दर्ज  हुए हैं। इनमें से 9 केस पहले से उन पर दर्ज है। जीतू सोनी सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक हैं।

जीतू सोनी और उनके बेटे के खिलाफ एफआइआर दर्ज

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने अपने अखबार में हनी ट्रेप से संबंधित खबरों को छापा। इसके अलावा जीतू पर आरोप है उन्होंने अपने अपने अखबार सहित अपने यूट्यूब चैनल में हनी ट्रेप केस से संबंधित क्लिप पब्लिक किए। इंदौर के नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी हरबजन सिंह ने जीतू सोनी और उनके बेटे अमित शाह के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत हनी ट्रैप का वीडियो और खबर पब्लिश करने की शिकायत दर्ज की है। इससे पहले इंदौर पुलिस के सीनियर अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्रा ने कहा कि जीतू सोनी और उनके बेटे के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।