Loading...
अभी-अभी:

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 102 जवानों ने किया रक्दान

image

Jun 2, 2018

केंद्रीय उद्योगिक सुरक्षा बल के 120 से अधिक जवानों ने रक्तदान दान किया। इस कार्य से यह बात सामने आती है कि जो जवान बॉर्डर पर तैनात रहकर देश के लिए शहीद होकर खून बहाकर देश की रक्षा करते है। वहीं शनिवार को शिविर के माध्यम से 102 जाबांज जवानों ने रक्तदान  कर कई जरूरतमन्दों को रक्त देने की पहल कर रक्त दान किया ।

सीआईएसएफ के रहवासी केम्पस मे डीआईजी हेमराज गुप्ता सहित 3 कमांडेंट 5 डिप्टी कमांडेंट ने भी इस रक्तदान का हिस्सा बने। ये शिविर खरगोन एवं बड़वाह स्वास्थ विभाग के माध्यम से सीआईएसएफ केम्पस में आयोजित किया गया। शिविर के अंतर्गत एक हॉल में 12 बेड लगाकर एक बार में 12 जवानों ने एक साथ रक्तदान किया जिसके पश्चात एकत्रित ब्लड को ब्लड यूनिट स्टोरेज वाहन के जरिये खरगोन पहुंचाया। 

इस अवसर पर डीआईजी हेमराज गुप्ता ने कहा कि यह रक्दान महादान के साथ ही एक सामाजिक सेवा है जवान रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हमारे द्वारा 4 माह पहले भी एक केम्प आयोजित किया था। उस दौरान भी बल के 95 जवानों ने इस रक्तदान में हिस्सा लिया था इस रक्तदान के लिए हमारी टीम के जवान हमेशा तैयार रहते है।