Loading...
अभी-अभी:

108 वाहनों के थमे पहिए, कंपनी के खिलाफ जिला अस्पताल में धरना

image

Apr 3, 2018

जबलपुर। लंबे समय से अपने वेतनमान को लेकर कंपनी से लड़ रहे 108 के चालक और ड़ॉक्टरों ने आज एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर 108 के पहिए थाम दिए हैं। जबलपुर के सभी 108 वाहन आज सुबह से ही अपने अपने स्थान पर खड़े कर दिए गए हैं, इसके साथ-साथ वाहन चालक और ड़ाक्टरों ने कंपनी के खिलाफ लामबंद होकर जिला अस्पताल में धरना दे दिया है।

8 घंटे ड़यूटी की मांग...

कर्मचारियों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ की तरह उनसे भी शासन के आदेशानुसार 8 घंटे की ड़यूटी करवाई जाए, क्योंकि अभी तक 108 वाहन के चालक हों या फिर ड़ॉक्टर सभी से  12 से 15 घंटे काम करवाया जा रहा है, जबकि वेतन को लेकर कई-कई माह तक विसंगाति रहती है, ऐसे में प्रदर्शनकारियों की मांग है, कि जिस तरह से पैरामेड़िकल का स्टाफ आठ घंटे की नौकरी करता है, उसी तरह अब वो भी आठ घंटे की नौकरी करेंगे।

कर्मचारियों का आरोप...

कर्मचारियों का आरोप है कि 108 कर्मचारियों की इस मांग पर विचार करने की वजह स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें काम को हैंड़ ओवर करने से मना कर दिया। आज के इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि श्रम आयोग के आदेश की अवहेलना कंपनी कर रहा है, क्योकि आयोग के साफ-साफ निर्देष हैं कि आठ घंटे से ज्यादा डयूटी नहीं करवाई जाएगी बावजूद इसके कंपनी ने हिटलरशाही आदेश थमाते हुए इन कर्मचारियों से 12 से 15 घंटे काम करवाया जा रहा है।