Loading...
अभी-अभी:

10वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई गिरफ्तार

image

Mar 17, 2019

हेमन्त वर्मा : संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर दूसरे छात्र की जगह 10वीं का पेपर दे रहे दो छात्रों को किया गया गिरफ्तार। पुलिस ने 420,419 व 3,4 म.प्र मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए दो युवकों में एक नाबालिक है।

मुन्ना भाईयों के पकड़ने का सिलसिला शुरू
प्रदेश में चल रही हाई स्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में भी मुन्ना भाईयों के पकड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला पृथ्वीपुर का है जहाँ शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय के कक्ष क्रमांक 11 व 13 से फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवेशपत्र में फ़ोटो को धुंधला करने का किया प्रयास
प्रदेश में चल रहे बोर्ड की परीक्षाओं में शनिवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र था जब निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में उत्कृष्ट विद्यालय में जांच दल अलग अलग कक्षो में जांच कर रहा था तो दो परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में गड़बड़ी नजर आई। प्रवेशपत्र में फ़ोटो को धुंधला करने का प्रयास किया गया था फिर क्या था टीम को शक हुआ और तहकीकात आगे बड़ी तो पता चला सुदीप यादव के स्थान पर पृथ्वीपुर के गेलवारा गाँव का रहने वाला दिनेश कुशवाहा परीक्षा दे रहा है तो वही राजेश यादव की जगह पृथ्वीपुर के ही गेलवारा का ही रहने वाला अंकुश यादव परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्र हल कर रहा है। जैसे ही सूचना पूरे कक्षों तक पहुंची परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की करेगी जांच
परीक्षा केंद्र पहुंचकर पुलिस ने आरोपी मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में जांच का विषय यह भी है की इससे पूर्व के पेपरों में यह मुन्ना भाई क्यों नहीं पकड़े जा सके क्योंकि इससे पूर्व में भी वह इसी तरह जालसाजी कर पेपर दे रहे थे जिसके चलते किसी अन्य की संलिप्ता भी इस प्रकरण में जांच का विषय है। कहीं कोई विभाग का व्यक्ति ही शिक्षा के मंदिर में ऐसे परीक्षार्थियों को बैठाकर अपने स्वार्थ सिद्ध कर रहा हो यह वह बिंदु है जिनके जवाब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाएंगी।