Loading...
अभी-अभी:

तालाब सफाई के दौरान खोदे गए नाले में डूबने से १४ बर्षीय बालक की मौत

image

Jun 16, 2018

सागर के कोतवाली थाना अंतर्गत गंगा मंदिर के पास तालाब सफाई के दौरान खोदे गए नाले में डूबने से १४ बर्षीय बालक गगन रैकवार ‌पिता सत्तू रैकवार की मौत से आकोशित क्षेत्रवासियों ने कोतवाली थाने के सामने चक्काजाम किया। व​हीं दूसरी तरफ बालक की मौत के लिए नगर निगम प्रशासन को दोषी ठहरा रहा है।

सागर गंदे नाले में एक नाबालिग लड़के की डूबने से मौत हो गई, जिससे आक्रोशित होकर म्रतक के परिजनों और वार्डवासियों ने कोतवाली थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। बता दें की नगर निगम सागर के दुवारा तलाब की सफाई का काम हुआ था इसी सफाई के दौरान गंदा नाला को खुला छोड़ दिया गया जब मृतक गगन रैकवार जिसकी उर्म 14 की गन्दे नाले में फंस जाने के कारण नाबालिग गगन की मौत हो गई इस पूरे घटना में म्रतक के परिजनों ने नगर निगम को दोषी माना और कोतवाली थाने के आगे चक्काजाम कर दिया। 

जब इस घटनाक्रम की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को पता चली तो तत्काल सागर एसडीएम ए के खरे मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को 10 हजार आर्थिक सहायता प्रदान की ओर इस घटनाक्रम में जो दोषी है इसकी जांच सागर सीएसपी को सौंपी।