Apr 26, 2025
16 साल की मोहब्बत, लेकिन सरहद बनी दीवार
भोपाल के कोहेफिजा इलाके के रहने वाले हार्डवेयर इंजीनियर उवैस खान की दुल्हन हिरा एक बार फिर पाकिस्तान में ही रह गई। वजह बनी – पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया।
पहले भी पुलवामा हमले ने तोड़ी थी उम्मीदें
ये पहली बार नहीं है जब राजनीतिक हालात ने उवैस और हिरा की मोहब्बत की राह में रुकावट डाली हो। इससे पहले 2019 के पुलवामा हमले के वक्त भी उनकी शादी टल गई थी। तब भी हिरा को भारत आना था, लेकिन वीजा रिजेक्ट हो गया। आखिरकार मार्च 2024 में दोनों ने ऑनलाइन निकाह किया।

इस बार सब तय था, लेकिन
इस बार 19 मई को उवैस अपनी पत्नी हिरा को पाकिस्तान से भारत लाने वाले थे। वीजा मिल चुका था, अमृतसर से लाहौर तक ट्रेन की टिकट भी बुक हो चुकी थी। लेकिन ऐन मौके पर पहलगाम हमले ने हालात बदल दिए और पाकिस्तान ने वीजा मंजूरी पर रोक लगा दी।

13 साल पहले हुई थी आखिरी मुलाकात
उवैस और हिरा की लव स्टोरी भोपाल से शुरू हुई थी। हिरा का ननिहाल भोपाल में ही है और बचपन में वह अक्सर यहां आती थी। 13 साल पहले दोनों की आखिरी मुलाकात हुई थी। उसके बाद बातचीत और रिश्ता चलता रहा, जो अब निकाह तक पहुंच चुका है।
तकनीक ने जोड़ा निकाह, राजनीति ने बनाया फासला
उवैस कहते हैं, “हम दोनों की मोहब्बत 16 साल पुरानी है। जब साथ आने का समय आया, तो सरहद के दोनों तरफ बिगड़े हालात दीवार बन गए।” दोनों परिवारों ने सभी दस्तावेज और औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं, लेकिन अब इंतजार फिर से बढ़ गया है।
