Loading...
अभी-अभी:

2 अस्पतालों के चक्कर में 36 घंटे बाद हुआ महिला का पोस्टमार्टम

image

Nov 17, 2017

टीकमगढ़ : 36 घण्टे बाद महिला का पोस्टमार्टम हुआ है। 2 अस्पतालों के चक्कर में परिजन परेशान होते रहे। मृतका राजकुमारी कुडीला की निवासी है। बीमारी के चलते दो दिन पहले राजकुमारी की मौत हुई थी।

टीकमगढ़ जिले के कुडीला निवासी राजकुमारी की डिलेवरी के दौरान तबियत बिगड़ने पर मायके वाले राजकुमारी को सागर ले गये। जहां इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई। जिस पर परिजन मृतका राजकुमारी को लेकर घर आ गये और बल्देबगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया और मृतका को टीकमगढ़ जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

जिस पर परिजन जिला अस्पताल लाये लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा भी पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। परिजन जब मृतका के शव को लेकर बल्देबगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पहुचें, तो डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया।

परिजनों ने डॉक्टरों से कई बार मिन्नतें की, पर डॉक्टर नहीं मानें और टीकमगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिये शव को भेज दिया गया। देर शाम परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया।

मामले के जानकारी सीएमएचओ को लगी, तो उन्होंने बल्देबगढ़ के डॉक्टरों को फटकार लगाई और बल्देबगढ़ के डॉक्टरों को ही टीकमगढ़ पोस्टमार्टम करने के लिये बुलाया गया। तब जाकर आज दोपहर में 36 घण्टे बाद मृतका का पोस्टमार्टम हो सका।