Loading...
अभी-अभी:

2 दिन की बच्ची की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

image

May 31, 2018

इलाज में लापरवाही और अनियमितताओं के कारण बदनाम देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात बच्चे की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ताजा मामला यह है कि ग्राम छीर निवासी ममता पति बाबूलाल पटेल 26 वर्ष के यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 दिन पहले डिलेवरी हुई थी। डिलीवरी के दूसरे दिन बुखार आ जाने के कारण नर्स ने 3 इंजेक्शन लगा दिए इंजेक्शन लग जाने के बाद नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया।

यह घटना बुधवार को दोपहर 3 बजे घटित हुई है बच्ची की मौत के बाद भी नर्स परिजनों से यह कहती रही कि बच्ची ठीक तो है यही नहीं डयूटी डॉक्टर ने भी चेक कर फॉर्मलटी निभाकर चलते बने। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि नर्स ने एक साथ तीन इंजेक्शन लगाकर बच्ची को मौत की नींद सुला दिया।

परिजनों ने चिल्ला-चिल्लाकर अस्पताल में व्याप्त भर्राशाही अनियमितता और लापरवाही को उजागर करते हुए ऐसे कसाई डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे और शिवसेना नेता राजाराम पटेल और जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवही की मांग करने लगे। 

सूचना मिलते ही SDM राकेश मोहन त्रिपाठी ने पहुंचकर धरने पर बैठे परिजनों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। तहसीलदार सी एल वर्मा और नायब तहसीलदार सुजाता विवशकर्म ने मौके पर पहुचकर अस्प्ताल का हाल जाना और अस्पताल के अंदर जाकर देखा तो अस्पताल के पलंग पर चादर नहीं थी मरीज इस भीषण गर्मी में रेगजीन के गद्दों पर लेटे हुए थे। नर्स स्टाफ ने इस दौरान यह कहा कि चादर धुलने को गए हैं। इसके बाद तुरंत मरीजों के पलंग पर चादर बिछाना शुरू कर दिया। मृतक बच्ची की दादी ने एसडीएम को बताया कि अस्पताल में डिलीवरी के लिए नर्स ने 500 रूपए लिए थे तब कहीं डिलीवरी कराई थी।