Loading...
अभी-अभी:

20 दिन पुराने दिव्यांग अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पुलिस मान रही थी सेल्फ इंजुरी

image

Nov 19, 2017

इटारसी : 20 दिन पहले शहर की सड़कों पर अपनी तीन पहिया साइकिल पर गाना गाते हुए घूमने वाले दिव्यांग जुगनू की हत्या हुई थी। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा रविवार को पुलिस ने कर दिया है। पहले पुलिस इसे सेल्फ इंज्यूरी मानकर चल रही थी, मगर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के इस मामले में सक्रियता दिखाने से यह पूरा मामला ही पलट गया। 

29 अक्टूबर को मालवीयगंज निवासी दिव्यांग जुगनू घायल अवस्था में मृत्युंजय टॉकीज के पीछे मिला था। गंभीर रूप से घायल दिव्यांग जुगनू को पहले सरकारी अस्पताल इटारसी में फिर होशंगाबाद में भर्ती कराया गया।

होशंगाबाद में हालत बिगड़ने पर उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा गया था। हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के बाद 6 नवंबर को दोपहर में जुगनू की मौत हो गई थी। जुगनू की मौत की खबर मिलने के बाद उसके पिता गुरबक्श गांधी ने भी सदमे में उसी रात को दम तोड़ दिया था।

इस मामले को पहले तत्कालीन टीआई रामस्नेह चौहान ने सेल्फ इंज्युरी मानते हुए टालने की कोशिश की थी, मगर थाने के ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को मामले में कुछ गड़बड़ी की आशंका थी। मामले में एएसआई संजय रघुवंशी ने शुरू से तफ्तीश की। उन्होंने सबसे पहले यह देखा कि आसपास कोई सीसीटीव्ही कैमरे लगा है या नहीं।

इत्तेफाक से घटना स्थल के पास ही एक कैमरा दिखाई दिया। इसके बाद यहां कैमरे में फुटेज खंगाले, तब यह सच सामने आया कि जुगनू पर हमला हुआ था। हालांकि कैमरे के फुटेज में आरोपी नहीं दिख रहे थे, लेकिन यहां खड़े एक रिक्शे के आधार पर आगे की तफ्तीश की गई और फिर एएसआई रघुवंशी आरोपी तक पहुंच गए। 

ये हुआ था उस दिन 

दरअसल जुगनू गांधी दुकानों के शेड के नीचे सोता था। 29 अक्टूबर को भी मृत्युंजय टॉकीज के पीछे दुकानों के शेड की नीचे सो रहा था। पास में ही संदीप मेहरा और शाहरुख ओझा सो रहे थे। रात में करीब 12 बजे संदीप मेहरा और शाहरुख ओझा की लड़ाई चादर ओढ़ने को लेकर हुई थी।

लड़ाई से हो रहे शोर के कारण पास ही कुछ दूरी पर सो रहे जुगनू गांधी की नींद खुल गई और उसने संदीप मेहरा से डिस्टर्ब नहीं करने के लिए कहा था। इस बाद से नाराज संदीप मेहरा ने जुगनू पर सोते समय पत्थर से उसके चेहरे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। हमला करने के बाद आरोपी जुगनू के पास रखे दस्तावेज, मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गया था।