Loading...
अभी-अभी:

3 नकाबपोशों ने हवाई फायर कर एक मिनट में बिजली काउंटर से लूटे 3.86 लाख रुपए

image

Jul 20, 2017

रतलाम : जिले के पिपलोदा थाना अंतर्गत बेखौफ तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े ग्राम पंचायत उपरवाड़ा में हवाई फायरिंग की। वहां लगे बिजली बिल जमा काउंटर से 3 लाख 86 हजार 368 रुपए से भरा बैग लूटकर ले गए। फायरिंग के दौरान दो लाइनमैन बाल-बाल बचे। गोलियों के निशान पंचायत भवन की दीवार पर दिख रहे हैं। गांव में दहशत का माहौल हैं। बदमाश रुपए से भरा बैग छिनने लगे।

जब कर्मचारियों ने छिनाझपटी का प्रयास किया तो एक बदमाश ने लाइनमैन कचरूलाल के सिने पर पिस्टल तान दी। इससे सभी घबरा गए और फिर बदमाश बैग लेकर बाइक पर बैठकर भाग गए। यह पूरा घटनाक्रम महज एक से डेढ़ मिनट में हुआ। इसके बाद लाइनमैन ने जेई पुष्पराज चौधरी व पुलिस को सूचना दी। एसपी ने पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की खोजबीन में लगा दी।

हसनपालिया बिजली उपकेंद्र अंतर्गत उपरवाड़ा के पुराने पंचायत भवन में हर महीने की तरह बिजली बिल जमा की आखिरी तारीख होने से बुधवार को कंपनी के कर्मचारियों ने जमा काउंटर खोल रखा था। लाइनमैन कचरूलाल राठौर, रमेश परमार, संविदाकर्मी नितेश पटेल और दो कर्मचारी मुकेश मालवीय व घनश्याम मीणा सुबह 9.30 बजे पंचायत पहुंचे और काउंटर खोलकर बिल जमा करना शुरू किए। दोपहर 3 बजे तक उपरवाड़ा, बरगढ़ और बोरखेड़ा क्षेत्र के 527 उपभोक्ताओं ने राशि जमा की। इसके बाद लाइनमैन कचरूलाल राठौर, रमेश परमार व संविदाकर्मी नितेश पंचायत भवन के कमरे में बैठकर हिसाब मिलान कर रहे थे और बाकी दो कर्मचारी बाहर परिसर में खड़े थे।

ज्यादातर उपभोक्ता जा चुके थे और गिने-चुने लोग ही मौजूद थे। तभी दोपहर करीब 3.20 बजे पंचायत के मुख्य गेट से बाइक पर तीन बदमाश आए। इनमें से चालक ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे सवार दो बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। परिसर में आते ही नकाबपोश बदमाशों ने पंचायत परिसर के बाहर एक हवाई फायरिंग की। उन्होंने अंदर भी तीन फायरिंग की। एक फायर छत व दूसरा जमीन पर किया और एक फायर सीधे दीवार पर किया, जहां लाइनमैन रमेश परमार खड़ा था, लेकिन उसने फुर्ती से नीचे बैठकर जान बचाई। तीनों गोलियां छत और दीवार से टकराकर गिर गई। 

घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और वायरलेस पर बदमाशों का हुलिया बताकर उन्हें पकड़ने का पाइंट चलाया गया। इस पर नामली पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोका। फिर एसडीओपी डीआर माले, पिपलौदा थाना प्रभारी यूएस शेगोकर फरियादी लाइनमैन कचरूलाल को लेकर नामली थाने पहुंचे। वहां संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन सुराग नहीं मिले। अभी उनसे पूछताछ चल रही हैं। शाम 5 बजे एसपी अमित सिंह घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। एसडीओपी माले ने बताया जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया वह प्रोफेशनल लुटेरे हो सकते हैं। हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।