Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में 3 बदमाशों ने किया बैंक लूटने का प्रयास, खाली हाथ लौटे वापस

image

Apr 18, 2018

ग्वालियर के इंडियन ओवरसीज बैंक में हथियारबन्द तीन बदमाशो ने बैंक को लूटने का प्रयास किया। वहीं असिस्टेंट मैनेजर और कैशियर ने हिम्मत जुटाई और वह बदमाशों से भिड़ गए। जिसके बाद महिला असिस्टेंट मैनेजर ने टेबल के नीचे लगा अलार्म को बजा दिया जिससे बदमाश घबराकर उल्टे पैर भाग खडे हुए। वहीं एक बदमाश का कट्‌टा और थैला बैंक में छूट गया। कर्मचारियों के साहस के कारण बैंक में रखे लाखों रुपए बच गए। बदमाशों का हुलिया और पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश मैं जुट गई है।

इंडियन ओवरसीज बैेंक को की लूटने की कोशिश
दरसअल इंडियन ओवरसीज बैंक की पुरानी छावनी ब्रांच में सबसे पहले एक बदमाश पहुंचा जिसके पास बैग था। यह कुर्सी पर वाउचर भरने लगा तथा बैंक का मुआयना लिया। इस समय बैंक में 3 कर्मचारियों के अलावा कोई ग्राहक भी नहीं था। बदमाश को लगा कि इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। उसने फोन कर अपने दो और साथियों को बुला लिया। इसके बाद तीनों बदमाशों ने कट्टे तानकर बैंक को लूटने की कोशिश शुरू कर दी। 

लूट करने आए बदमाशों को भगाया बैंक के कर्मचारियों ने
लूट करने आए बदमाशों को सिर्फ 40 सेकंड में उल्टे पैर भागना पड़ा। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर, कैशियर जब उनसे भिड़ गए तो बदमाशों का हौसला टूट गया और वह भाग निकले। बदमाशों ने कट्टे से एक गोली बैंक अफसर की पकड़ में आए अपने साथी को छुड़ाने के लिए भी चलाई। फिर भी बैंक वाले नहीं घबराए तो भागते समय बदमाशों ने बैंक का शटर भी गिरा दिया ताकि कोई उनका पीछा नहीं कर पाए। घटना के बाद बैंक अधिकारियो ने पुरानी छावनी थाने फोन लगाया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिससे बैंक में रखे लाखो रुपए लूटने से बच गए।

बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले की थी रैकी
वही बैंक में लूट के लिए कट्टे तानने वाले 3 बदमाशों में 2 ने पहले से ही मुंह पर कपड़ा लगा रखा था, लेकिन बैग लेकर आने वाला शख्स बेखौफ था। उसने कोई नकाब नहीं पहना था। हालांकि वारदात के ठीक पहले उसने मुंह पर साफी लगा ली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शख्स ग्वालियर के बाहर का रहा होगा। जबकि शेष दोनों को अपनी पहचान उजागर होने का डर रहा होगा। वही सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस का अनुमान है कि बदमाशो ने वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी भी की होगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात तीनो बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।