Loading...
अभी-अभी:

घटना के 3 दिन बाद भी अधिकारी नहीं कर पाए रिद्धि सिद्धि इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध कोई कार्रवाई

image

Sep 25, 2018

शैलेन्द्र पँवार - बता दें की रिद्धि-सिद्धि इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है बता दें की यूं तो शिक्षा के व्यवसायीकरण के कटु सत्य को नकारा नहीं जा सकता लेकिन शिक्षा विभाग जब खुद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता प्रतीत हो तो बच्चों की जिंदगी की चिंता पालको के लिए प्रमुख हो जाती हैं।

दरअसल शनिवार को सिद्धि सिद्धि इंटरनेशनल स्कूल बस फुलगांवड़ी की ओर रॉन्ग साइट पर तेज गति से जा रही थी जिसमें स्कूली बच्चे भी सवार थे तभी अपनी साइट पर आ रहे ट्रेलर क्रमांक जीजे 05 एटी 0748 से अनियंत्रित होकर बस क्रमांक एमपी 11 पी 0414 की भिड़ंत हो गई गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बच्चों की जान बच गई, लेकिन कुछ बच्चे घायल जरूर हुए जिनका बाले बाल उपचार करवाकर पालकों को विश्वास में ले लिया गया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला यातायात अधिकारी द्वारा स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

इसी प्रकार सरदारपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मानस कन्वेंट स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर जैसे कई स्कूलों का संचालन नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा है इस घटना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई नसीहत ले पाएंगे या चंद सिक्कों की लालच में गोरखधंधे को बरकरार रखा जाएगा।