Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान के तहत मिले 3 अति कुपोषित बच्चे

image

Dec 26, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान के तहत एएनएम कार्यकर्ता हर घर पर दस्तक देकर न्यूमोनिया दस्त कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर करवा रहे हैं इलाज अब तक 8 बच्चों को चिन्हित किया गया 3 अति कुपोषित बच्चे मिले है। बड़वानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी हर घर में दस्तक देकर बच्चों की जानकारी जुटा रहे हैं।

खासकर कुपोषित निमोनिया और दस्त से पीड़ित बच्चों की जानकारी लेकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है अभी तक कुल 8 बच्चों को चिन्हित किया गया है जिसमें 3 अति कुपोषित बच्चे हैं जिनका जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभियान अभी जारी है और आगे भी इस तरह के बच्चे मिलने की उम्मीद है इस अभियान से सबसे बड़ा फायदा जिन बच्चों के माता-पिता इलाज में लापरवाही बरतते हैं या अस्पताल नहीं आते वैसे  बच्चों को उचित इलाज इस अभियान के तहत मिल पाता।