Loading...
अभी-अभी:

4 माह से हैंडपंप स्वतः उगल रहा पानी

image

Oct 24, 2017

छिन्दवाड़ा : जिले के कोयलांचल क्षेत्र परासिया में चलती कोयला खदानों के कारण जलस्तर काफी नीचे है। बोर करवाने पर 600 से 700 फिट पर पानी निकलना मुश्किल होता है, लेकिन जनपद पंचायत परासिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सेठिया में लगा एक हैंडपंप छह माह से अपने आप पानी उगल रहा है। बरसात से लगातार इस हैंडपंप से पानी की मोटी धार बह रही है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

परासिया विकासखंड में पेयजल समस्या वर्षों से चली आ रही है। यहां गर्मियों में जल स्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे कुएं और हैंडपंप सभी सूख जाते है। ग्राम पंचायत सेठिया के वार्ड नम्बर 19 पेंच नदी पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर वार्ड वासियों के लिये पीएचई विभाग द्वारा 6 माह पूर्व हैंडपंप लगवाया गया था।

हैंडपंप लगाने के बाद लगभग एक महीने तक इसमें पानी हैडपम्प के स्टैंड को चलाने पर निकलता था, लेकिन 4 माह से इस हैंडपंप पर अपने आप ही पानी की मोटी धारा बह रही है। हैंडपंप से लगातार पानी की धारा निकलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।