Loading...
अभी-अभी:

भारी बारिश के कारण बहाव की चपेट में आया 4 साल का बच्चा, तलाश जारी

image

Jul 18, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : भोपाल में भारी बारिश के चलते बोगदापुल क्षेत्र  स्थानीय लोगो के घरो में पानी भर गया जल भराव के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां नगर निगम की लापरवाही भी देखने को मिल रही वही भारी बारिश के चलते पांच शील नगर के नाले का तेज़ बहाव होने के कारण एक बच्चा बह गया बच्चे को ढूडने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है मगर बच्चा अभी भी लापता है।

नगर निगम की 45 लोगो की टीम उससे ढूंढने में लगी हुई है दरअसल मे पंचशील नगर मे एक नाला निकला हुआ है जब भारी बारिश हुई तो वही पर एक व्यक्ति का माकान पानी के बहाव की चपेट मे आ गया और दो बच्चे खेल रहे जिसमे से एक बच्चा पानी मे बह गया देखते ही देखते बच्चा पानी मे ढूब गया।

बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता ने काफी कोशिस की मगर चार साल का ढुग्गू पानी की आघोष मे समा गया महापौर को जैसे ही इस की जानकारी लगी वह भी त्तकाव मौके पर पहुंच गये औऱ पानी मे उतर कर उन्होने भी मासूम ढुग्गू को ढूडने की कोशिस की मगर बच्चा नही मिला हालांकी नगर निगम की 45 लोगो की रेस्क्यू टीम मासूम ढुग्गू को तलाशने मे लगी हुई है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नही चल सका है।