Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः मां की गुहार, 4 साल के बच्चे को किया गया पिता के सुपुर्द

image

Apr 25, 2019

दीपेश शाह- विदिशा किशोर न्यायालय में एक मां को अपने बच्चे को पाने की गुहार लगाते हुए देखा गया। कल परिवार परामर्श केंद्र द्वारा एक बच्चे को मां से छुड़ाकर उसके पिता के हवाले कर दिया गया।

विदिशा तहसील की लटेरी धारगा ग्राम में 5 साल पहले क्रांति किरार की शादी हुई। क्रांति के एक लड़का और एक लड़की है। पति से विवाद काफी दिन से चल रहा था। कल परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई थी, तभी परिवार परामर्श केंद्र द्वारा क्रांति के बच्चे को छुड़ाकर पिता को दे दिया गया। गुलमोहर ज्योति निगम ने बच्चे को पिता के हवाले कर दिया। पीड़िता क्रांति किरार कहती हैं मेरा बच्चा 4 साल का है, अभी ठीक तरह से बोल भी नहीं पाता। वह विकलांग भी है, इसके बाद भी परामर्श केंद्र द्वारा मेरे बच्चे को पिता के हवाले कर दिया गया। जबकि संविधान एक्ट यह कहता है 7 साल से पहले किसी भी बच्चे को उसकी मां से जुदा नहीं किया जा सकता।

किशोर न्यायालय ने पिता से बच्चे को वापस लाने की मांग की

जब इस पूरे मामले पर किशोर न्यायालय से बात की गई तो इन्होंने पूरे मामले को एक्ट के विरोध बताया। किशोर न्यायालय के अध्यक्ष राजीव जैन भी मानते हैं कि 7 साल से पहले कोई बच्चा उसकी मां से जुदा नहीं किया जा सकता। जैन का कहना है किशोर न्यायालय को भी खबर नहीं की गई। गुलमोहर एसआई ज्योति निगम द्वारा बच्चे को उसके पिता के हवाले कर दिया गया। हालांकि किशोर न्यायालय ने विशेष पुलिस को पत्र लिखकर पिता से बच्चे को वापस लाने की मांग की है।