Loading...
अभी-अभी:

मंदबुद्धि बच्चो का जीवन संवारने के लिए 40 लोगों की ऐसी अनूठी पहल जानकर दंग हो जाएंगे

image

Jul 16, 2018

शुजालपुर में मंदबुद्धि बच्चो का जीवन संवारने के लिए अनूठी पहल करते हुए चालीस लोगो ने सहयता समूह बनाकर अब तक 26 कैम्प लगाकर 1 हजार मंदबुद्धि रोगियों का केशलेस उपचार करने का कारनामा कर दिखाया है, इस समूह में चिकित्सक मुफ्त सेवा देते है व दवा-जांच सहित सभी खर्च सहयोगी सुलभ कराते है।

शुजालपुर में बिना कोई एनजीओ बनाए व कोई चंदा लिये 40 लोगो के समूह ने बीते चार साल से सेवा का ऐसा क्रम चला रखा है जिससे लाभान्वित होकर अब तक करीब 1 हजार मंदबुद्धि रोगी उपचार पाकर स्वस्थ्य व सम्मानजनक जीवन जीने की ओर अग्रसर है। मुम्बई में मंदबुद्धि रोगियों के विख्यात चिकित्सक के संपर्क में आने के बाद मूल रूप से शुजालपुर निवासी होकर महाराष्ट्र में निवासरत शशिकांत शाह ने शुजालपुर में ऐसे मंद्बुद्धि बच्चो के लिए सकारात्मक काम करने का विचार आया। 

उन्होंने परिवार के मुखिया डुंगरसी भाई शाह से चर्चा की, जिस पर मानव सेवा के इस विचार को शिविर लगाकर मूर्त रूप देना तय हुआ। डॉ प्रफ्फुल विजयनकर ने भी सहमती दी और अपने बैच के साथी व सहयोगियों को इस पुलित सेवाकार्य में सहयोग करने तैयार कर लिया। मंदबुद्धि रोगियों को समाज में पिछड़ेपन व परिवार में तिरस्कार की भावना से बचाने चार साल पूर्व शुजालपुर कच्छीवीसा ओसवाल जैन श्वेताम्बर संघ ने सकारात्मक प्रयास कर यह पहल की। 

विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर ऐसे मरीजो को बेहतर निःशुल्क उपचार देने संघ के 13 परिवार आगे आये व अब तक कुल 26 शिविर लगाकर प्रति शिविर औसतन 30 नवीन पंजीयन अनुसार 1 हजार से अधिक रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जैन समाज के साथ-साथ आयोजक मंडल सदस्यों से जुड़े अन्य समाज के 27 सहयोगी भी व्यवस्थाओ में सहभागी बन रहे है।  आयोजक मंडल के धीरज शाह ने बताया कि रोगियों व परिजनों को उपचार से मिलने वाली राहत ही हमारी सेवा का प्रतिफल है व आगे भी ये सेवा जारी रहेगी।