Loading...
अभी-अभी:

इछावर जनपद प्रांगण में अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई मुख्यमंत्री निकाह योजना, 43 जोड़ों ने कुबूल किया निकाह

image

Feb 28, 2019

इछावर जनपद पंचायत परिसर मैं मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत हुए सामूहिक निकाह सम्मेलन में जमकर अव्यवस्था देखने को मिली। निकाह समारोह में शामिल होने आए मेहमान भोजन-पानी के लिए भटकते रहे। जिन्हें भोजन मिला उन्हें भी भूखे ही वापस लौटना पड़ा। इधर, मामले में जिम्मेदार भी जिम्मेदारी से जब इस संबंध में बात करनी चाही तो वहां पल्ला झाड़ते नजर आए।

43 जोड़ों ने कुबूल किया निकाह 
योजनांतर्गत जनपद पंचायत ने 43 जोड़ों को निकाह कुबूल के लिए कार्यक्रम आयोजित किया, लेकिन कार्यक्रम में लोग परेशान होते रहे। एक तरफ जहां बैठक व्यवस्था नहीं थी। दूसरी तरफ समारोह में शामिल होने वाले कई लोग भोजन पैकेट के लिए भटकते रहे। शासन की कल्याणकारी योजना के तहत होने वाले निकाह सम्मेलन को लेकर जिम्मेदारों ने दूरी बनाए रखी।

उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल ने दी प्रतिक्रिया
निकाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने कहा कि में उस समय मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने इस योजना को लागू किया और वर्तमान कोंग्रेस सरकार ने इस योजना में जो राशि दी जाती थी उसको बड़ा कर 51 हजार किया यहां तक लेकिन जब इस बारे में जनपद CEO से बात की गई तो उनका साफ कहना है कि सिर्फ एक जोड़े पर 3 हजार रुपये ही मिलते है उसमें सिर्फ टेंट की ही व्यवस्था की जा सकती है लेकिन बड़ी बात तो ये है कि जब इस  अव्यवस्थाओं के बारे में भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वरा कोई संतोष जनक जवाब नहीं।