Loading...
अभी-अभी:

खंडवाः पांच मकानों में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

image

Apr 15, 2019

संजय नामदेव- गर्मी के दिन आते ही ग्रामीण क्षेत्रो में आगजनी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। आदिवासी ब्लॉक खालवा के ग्राम मामाडो में अज्ञात कारणों से लगी आग से 5 घर खाक हो गए, भारी नुकसान हुआ है। विकासखंड के ग्राम मामाडो में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच मकान जलकर खाक हो गये। दुर्घटना में आदिवासियों कपड़े, अनाज, गौवंश, कृषि यंत्र सहित गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया।

दुर्घटना में  5 ग्रामीणों की खेती के उपकरण, गृहस्थी का सामान, अनाज जलकर नष्ट

रविवार को क्षेत्र के पटाजन में हाट बाजार होने से ग्राम के लोग बाजार गए हुए थे। ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाया। कुछ समय पश्चात छनेरा नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुँची और कुछ घरों में सुलग रही आग पर काबू पाने में मदद की। इसी बीच खालवा में आयोजित कमलनाथ की सभा से लौट रहे बैतूल-हरसूद-हरदा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम एवं टिमरनी विधानसभा से प्रत्याशी रहे व युवा आदिवासी नेता अभिजीत शाह भी दुर्घटना की जानकारी लगते ही अपने साथियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुँच गए और वहां पीड़ित ग्रामीणों से पूरी जानकारी लेने के बाद  प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से पीड़ित ग्रामीणों की मदद के लिए  चर्चा की। मौके पर पहुंची खालवा पुलिस संबंधित ग्रामीणों से नुकसानी की जानकारी लेकर  पंचनामा तैयार किया। दुर्घटना में  5 ग्रामीणों की खेती के उपकरण, गृहस्थी का सामान, अनाज सहित सभी कुछ जलकर नष्ट हो गया।