Loading...
अभी-अभी:

युवक के विरुद्ध 50 लीटर अवैध कच्ची शराब की झूठी कार्यवाही से लोग हुए नाराज़

image

Feb 27, 2019

रवि पटीदार- बागली पुलिस द्वारा पुंजापुरा के सभ्रांत परिवार के युवक के विरुद्ध 50 लीटर अवैध कच्ची शराब की झूठी कार्यवाही करके जेल भेजने से नाराज लोगों ने पुलिस की कार्यवाही के विरोध में पुंजापुरा बंद कर, एस पी के नाम का तहसीलदार बागली को ज्ञापन सौपकर जांच की मांग की। आक्रोशित युवाओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की।

ग्रामीणों ने एस पी देवास के नाम बागली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 फरवरी को सुभाष पिता हुक्म बर्फा भेरू महाराज के मंदिर में बैठा था। तभी पुलिस बागली किसी मामले की पूछताछ के लिये मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गई। वहां 50 लीटर कच्ची अवैध शराब का प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि सुभाष सम्भ्रांत परिवार का युवक है। इस घटना से नाराज़ परिजन व ग्रामीणों ने सुभाष के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई असत्य कार्यवाही के विरुद्ध ग्राम पुंजापुरा पूरी तरह बंद रखा। वहीं ग्रामीणों ने एस पी देवास के नाम बागली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर, दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।