Loading...
अभी-अभी:

501 फ़ीट लंबी अनोखी राखी एक हजार से ज्यादा बहिनो ने बांधी केन्डु बाबा की कलाई पर

image

Aug 26, 2018

युवराज गौर - बैतूल में एक ऐसा अनोखा भाई है जिसकी बहिनो की संख्या हजारो में है हर साल की तरह इस साल भी इस भाई राजेंद्र सिंह उर्फ केन्डू बाबा ने लगभग एक हजार बहिनो से राखी बंधवाई लेकिन इस बार कुछ खास था क्योंकि उनकी बहिनो ने 15 दिन पहले से ही 501 फ़ीट लंबी राखी बनाई जो केन्डु बाबा की कलाई पर बांधी राखी बांधने के पहले बहिनो इतनी लंबी राखी हाथ मे लेकर शहर में रैली निकाली राजेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ गरीब बहिनो को रोजगार देने के लिए उन्हें सिलाई मशीन उपहार में दी बाकी बहिनो को गैस चूल्हा जलाने के लिए लाइटर उपहार में दिए।

हर तरह की समस्याओं की समाधान करते है केन्डू बाबा

दरअसल 19 साल पहले राजेन्द्र सिंह गरीब बहिनो से राखी बंधवाने की शुरुआत की थी जो संख्या बढ़ते बढ़ते एक हजार से ज्यादा हो गई बहिनो की रक्षा के लिए तो राजेन्द्र सिंह हमेशा ही तत्पर रहते ही है इसके अलावा उनकी समस्याओं का निराकरण भी करवाते है इलाके के नल पानी नहीं उगल रहे हो साफ़ सफाई का मामला हो या फिर सामाजिक सुरक्षा या फिर व्राद्धावास्था पेंशन का मामला बच्चो की कोई समस्या हो या फिर भ्रष्टाचार  से जुड़ा कोई सवाल केन्डू बाबा हर मर्ज का इलाज करने इन महिलाओ के साथ खड़े नजर आते है।

ऐसे भाई को पा कर महिलाएं खुद को धन्य समझती है

मोर्चा निकालने से लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन आवेदन तक के लिए केन्डू बाबा की मदद इन महिलाओ के साथ होती है अपना काम धंधा  छोड़कर यह शख्स मैदान में उतर जाता है और फिर तभी पीछे हटता है जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता यही वजह है की केंदु बाबा को राखी बाँधने मेला सा लग जाता है बहने ऐसा भाई पाकर खुद को धन्य समझती है।

केन्डु बाबा ने बहनों को दिये उपहार

रक्षा बंधन पर केन्डु बाबा ने कुछ गरीब बहनो सिलाई मशीन उपहार में दी इसके अलावा कई बहिनो गैस चूल्हा जलाने लाइटर और सभी को भोजन कराया सगे भाई से ज्यादा चाहने वाली इन बहिनो ने 501 फ़ीट लंबी राखी बना कर अपने भाई के लिए प्रेम का इजहार किया वो बहुत ही सराहनीय है।