Loading...
अभी-अभी:

आज होगी नगरीय निकायों में मतगणना, 6 अध्यक्ष पद और 115 पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला 

image

Aug 16, 2017

अनूपपुर : जिले की कोतमा और बिजुरी नगर पालिका के मतदान की सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई हैं। कोतमा नगरपालिका की मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा में, तो बिजुरी नगरपालिका की मतगणना माईनस कालोनी स्थित श्रमिक सदन में होगी। कोतमा में 71 प्रतिशत और बिजुरी में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। यहां दोनों नगरपालिका में भाजपा की परिषद पिछले 10 वर्षो से हैं। देखना यह हैं कि भाजपा अपनी सीट बचा पाती हैं या नहीं।

मतों की गिनती 15 टेबलों पर होगी। बिजुरी में वॉर्ड नंबर 7  में 6 मतदान केंद्र थे। इसलिए यहां 6 राउंड में गिनती होगी और कोतमा में दो राउंड में ही परिणाम आ जाएगा। जिले की कोतमा नगरपालिका ओबीसी महिला के लिये आरक्षित हैं, वहीं बिजुरी नगरपालिका की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित हैं। कोतमा में अध्यक्ष पद के लिये 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। बीजेपी की मोहनी धमेंद्र बर्मा का मुकाबला कांग्रेस की वैशाली ताम्रकार से हैं। यहां के 15 वार्ड पार्षद पद के लिये 44 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हैं।

बिजुरी नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिये 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हैं। कांग्रेस के शिवचरण बर्मा, बीजेपी के पुरुषोत्तम सिंह और बसपा के परमेंश्वर सिंह की किस्मत दांव पर हैं। इस सीट पर भाजपा का एक बागी प्रत्याशी घासीराम भी ताल ठोक रहे हैं। यहां के 15 वार्ड पार्षद पद के लिये कुल 66 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कांग्रेस से मुकाबला हैं, इसके आलावा जिले में पसान और अमरकंटक में भी पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव की भी आज मतगणना प्रारम्भ हो चुकी हैं।