Loading...
अभी-अभी:

भाजपा नेता विवेक पालीवाल सहित 6 लोगों ने किया सरेंडर, न्यायालय ने भेजा जेल

image

Oct 12, 2018

अभिषेक शर्मा - बीते 9 मार्च 2015 को भाजपा जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में बोटरो को लेकर दो पक्षो में गोलीकांड हुआ था इस मामले में कई मामले पोहरी थाने में दर्ज कराए गए बताया गया कि दूसरे पक्ष पर तत्कालीन एसडीएम जेएस बघेल, थाना प्रभारी राकेश गुगरेला  द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया मामले की संगीनता को देखते हुए सीआईडी को जांच सौप दी है।

जांच निष्पक्ष न होने के चलते भाजपा नेता विवेक पालीवाल ने उच्चन्यायालय का दरवाजा खटखटाया ओर उच्चन्यायालय की डबल बैंच ने सुनवाई करते हुए 27 अक्टूबर 2017 को शशर्त अग्रिम जमानत दे दी उक्त जमानत 60 दिनों तक थी बही सीआईडी में जमानत भी भरवा ली बताया जा रहा है कि सीआईडी ने उक्त मामले की डायरी पोहरी पुलिस को सौप दी है।
वहीं आज भाजपा नेता सहित 6 लोगो ने पुलिस थाना पोहरी में सरेंडर कर दिया जिसके बाद न्यायलय भेजा गया जहां शासकीय अधिवक्ता विशाल काबरा ने बताया कि संगीन अपराध होने के चलते न्यायलय ने जेल भेजने की कार्यवाही की है।