Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश शासनाधीन 6 मंदिरों में सांवली का चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर शामिल, शासन ने मंदिर ट्रस्ट को किया भंग

image

Dec 23, 2019

मध्यप्रदेश के लगभग 6 मंदिरों को शासनाधीन किया गया है जिसमें सौसर तहसील के विश्व विख्यात चमत्कारिक श्री हनुमान मन्दिर जाम सावली को भी शामिल किया जा रहा है। ज्ञात हो कि यह मंदिर मध्य्प्रदेश के राजनीति में विशेष महत्व रखता है, यहाँ चमत्कारिक श्री हनुमानजी की प्रतिमा लेटे हुए अवस्था में है और पूर्व मुख्य्मंत्री उमा भारती ने यहाँ से कांग्रेस के खिलाफ शंखनाद कर भाजपा का शासन काल लाया था, वही कयास लगाए जा रहे है कि पूर्व भाजपा सरकार ने लगभग 20 करोड़ की मन्दिर जीर्णोद्धार की घोषणा की और पूर्ण न करने पर उन्हें सत्ता से बाहर जाना पड़ा, और मध्य्प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई।

मन्दिर के शासनाधीन होने की चर्चा से ट्रस्ट के कई लोग सहित भक्तगण पक्ष में हैं तो कई ट्रस्टी को मन्दिर के शासनाधीन होने से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं।
वही मंदिर के शासनाधीन होने से मन्दिर के विकास होने के साथ साथ सुव्यवस्थित होने से पर्यटन की संभावना सहित भक्तों को सुविधाएं मिलने की बात और ट्रस्ट की मोनोपल्ली पर विराम की बाते चर्चा में है। वहीं तहसीलदार सरभारकर ने कहा कि अभी तक शासनाधीन होने के कोई लिखित आदेश उनके पास नही आये हैं।