Loading...
अभी-अभी:

धारः जिला आबकारी को मिली बड़ी सफलता, 68 पेटी देशी शराब की जब्त

image

Mar 16, 2019

गौरव बर्फा- लोकसभा निर्वाचन चुनावो 2018 को दृष्टिगत रखते हुए  कलेक्टर जिला धार श्री दीपक सिंह के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी धार श्री संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15.03.2019 को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

जब्त सामग्री की कुल कीमत 234000 बताई गई

मिली जानकारी के अनुसार, वृत्त मनावर एंव  गंधवानी में मुखबिर की सूचना पर जिला उड़नदस्ता टीम के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. राय के नेतृत्व में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह राठौड़, श्रीमती बसंती भूरिया, राजेश जैन, श्री प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक आबकारी आकांक्षा गर्ग, प्रज्ञा मालवीय, योगेश टटवाड़े, राज कुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह चौहान, जया मुजाल्दे,  रोहित मुकाती द्वारा  वृत मनावर से आरोपी मयूर पिता विजय मालवीय के आधिपत्‍य घर से 10 पेटी देशी विदेशी मदिरा जब्त की गई। साथ ही मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार  किया गया। वहीं पश्चात टीम द्वारा वृत गंधवानी के ग्राम मोरीपुरा के मसाण्या फालिया, रामपुरा (उण्डली) से कुल 68  पेटी देशी मदिरा प्लेन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा  34(2) के कुल 03 प्रकरण पंजीकृत किये गये। जब्त सामग्री की कुल कीमत 234000 बताई गई है। वहीं कार्यवाही में धार जिले का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।