Loading...
अभी-अभी:

चुनाव चेकिंग में 9 लाख बरामद, टोल नाके के पास कारों से बरामद किए पैसे

image

Oct 25, 2018

विवेक शर्मा : भोपाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए भोपाल पुलिस के द्वारा अधिकांश थाना क्षेत्रों के अलावा सीमा वाले  थानों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य वाहन से शराब पैसे और हथियारों की तस्करी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ना और इसके साथ ही बदमाशो और गुंडो को पकड़ने का क्रम जारी है। इसी क्रम में बुधवार शाम खजूरी पुलिस ने खजूरी टॉल नाके के चुनाव की चेकिंग में कुल 9 लाख रुपये बरामद किये। पुलिस ने एक कार से सात लाख एवं एक अन्य कार से दो लाख बरामद किए।

भोपाल इंदौर हाईवे पर स्थित फंदा टोल नाके पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग कारो से लाखों रुपए की नकदी बरामद की तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि खजुरी पुलिस ने बाबू भाई मिस्त्री पिता स्व कालूराम मिस्त्री उम्र 62 साल निवासी सीहोर की स्विफ़्ट कार MP04CO1591 से 1 लाख 97 हजार 2 सो साठ रुपए की नगदी बरामद की है बाबू भाई मिस्त्री कृषि उपकरण से संबंधित व्यवसाय करते हैं।

वही चेकिंग के दौरान कोह फिजा निवासी पियूष ज्योतिषी पिता डॉ.आर पी जोशी उम्र 61 साल की कार MP04 CS 1008 से 7 लाख 27 हजार 4 सो  हुए जप्त किये हैं पीयूष ज्योतिषी अंडे का व्यवसाय करते हैं।