May 13, 2025
एमपी सरकार नगारिकों की सुरक्षा को लेकर एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। जिसे लेकर अब सीएम डॉ मोहन यादव ने वहानों की फिटनेस की जांच करने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए है। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है
13 मई से शुरू होगा विशेष अभियान
एमपी में सीएम के निर्देश पर आज से वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसमें परिवहन विभाग वाहनों के आवश्यक कागजों समेत फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन वैधता की जांच करेगा। और आवश्यक कागज न होने पर दोषी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।