Loading...
अभी-अभी:

इटारसी में दो स्थानों पर लगी भीषण आग, आॅइल मिल गोदाम आग की चपेट में

image

May 29, 2018

बीती रात इटारसी में दो स्थानों पर लगी भीषण आग के कहर ने एक मकान और इटारसी आइल मिल के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी की इटारसी, होशंगाबाद सहित एक प्राइवेट कंपनी की 7 दमकलों से आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है।

तड़के 3 बजे इटारसी के इंडस्ट्रियल एरिया खेड़ा स्थित इटारसी आॅइल मिल के गोदाम में लगी आग से गोदाम में रखे खाली वारदाना सहित डीओसी और गेंहू जलकर खाक हो गया। जिससे नपा सहित आसपास की 7 दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री के मैनेजर ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जिसके चलते लाखों का सामान आग में स्वाहा हो गया।

वहीं दूसरी ओर पुरानी इटारसी में शनि मंदिर केपास मूर्तिकार मुन्ना पेंटर के घर में मूर्ति बनाने के लिए रखे सूखे घास में आग लग गई आग ने इतना विकराल रूप लिया जिसके चलते घर में रखे गैस के 3 सिलेंडर में भारी विस्फोट हुआ जिसके कारण आग तेजी से फैली। घर के सामान सहित 3 बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई। समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो आस पास के घरों में भी आग फैलने से जनधन की हानि हो सकती थी। इस स्थान पर भी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।