Loading...
अभी-अभी:

एक ऐसा सिद्ध स्थान जहाँ मिलती है सर्प दंश से मुक्ति !

image

Dec 30, 2018

रजनीश दीक्षित : छतरपुर जिले का सिद्ध धार्मिक स्थान बिदेही बाबा जहां मिलती है सर्प ब्याधि से मुक्ति जी हां ये इसे आस्था कहें या अंध विश्वास जिले के दूरस्थ अंचल गौरिहार ब्लॉक के महाराजपुर गांव के पास में स्थित बिदेही बाबा का सिद्ध स्थान लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। 

मान्यता है कि कहीं भी किसी भी ब्यक्ति को अगर सांप या कोई भी जहरीला कीड़ा काट ले और बिदेही बाबा का स्मरण कर उनकी मान्यता कर से तो सर्प दंश से उस ब्ययक्ति की मौत नही होती ,कहते है बहुत समय पहले एक संत इस स्थान पर आये और  यही रहने लगे ये संत भोजन नही करते थे सिर्फ पानी या दूध का सेवन करते थे  तभी गांव में एक चरवाहे को सांप ने काट लिया और उसके घर वाले उसे बाबा के पास लाये बाबा ने अपने स्थान की मिट्टी (भभूत)दी और वो चरवाहा ठीक हो गया,जब बाबा जिंदा समाधि लेने लगे तो लोगों ने उनसे प्रार्थना की तब उन्होंने ये कहा जो भी मेरे नाम का स्मरण करेगा और मेरे नाम की गांठ सर के बालों में लगाएगा  उस सर्पदंश पीड़ित की मौत नही होगी,इसके बाद उन्होंने जिंदा समाधि ले  ली और तभी से उनका नाम बिदेह पड़ गया और स्थान को बिदेही बाबा कहा जाने लगा।

हर साल यहां एक सप्ताह तक मेला लगता है और न सिर्फ छतरपुर जिले बल्कि कई जिलों और अन्य प्रदेशों के लाखों लोग बाबा के दर्शन को आते हैं और लोगो का ये भी मानना है कि वहाँ उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है, लोग पान और नारियल का प्रसाद चढ़ा कर बाबा का दर्शन करते है।

जाहिर है विज्ञान भले ही इन बातों को दरकिनार करता हो लेकिन मान्यता और आस्था के चलते लाखों लोग इस पवित्र स्थान में आकर बाबा के दर्शन कर अपने को धन्य समझते है।