Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः स्ट्रीट लाइट पर लगी भयानक आग, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना  

image

Apr 19, 2019

शंकर राय-  बैतूल के भैंसदेही में भैंसदेही नगर परिषद द्वारा 23 लाख रुपए की लागत से शीतला माता चौक से लेकर कन्या स्कूल तक स्टेट लाइट लगाई गई, लेकिन कल रात अचानक 10:00 बजे स्टेट लाइट पर भयानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो चुका था। घटनास्थल पर कुछ स्थानीय पत्रकार मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल ही बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी। यह घटना वन विभाग के सामने की है, जहां पर दो स्टेट लाइट के खंभे पर  भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और एसडीएम एस.के. भंडारी

आपको बता दे कि शीतला माता चौक से लेकर कन्या स्कूल ताक शाम होते ही स्थानीय लोगों का घूमना शुरू हो जाता है, लेकिन गनीमत यह रही कि जिस समय इन स्टेट लाइटों के पोल पर आग लगी, उस समय इस रोड पर किसी का आवागमन नहीं हो रहा था। हालांकि घटनास्थल पर भैंसदेही एसडीएम एस.के. भंडारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नगर परिषद के अधिकारी सुधाकर कुबडे को दी। सुधाकर कुबडे भी तत्काल ही मौके पर पहुंचे। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही भैंसदेही नगर कि फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच चुकी थी। जैसे ही भैंसदेही बिजली विभाग द्वारा लाइट बंद की गई, उसके बाद शॉर्ट सर्किट होना बंद हो गया।

नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जल्द ही लाइट की व्यवस्था ठीक कराने का दिया आश्वासन

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भैंसदेही नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधाकर कुबडे का कहना है कि रात्रि में करीबन 10:00 से 10:30 के बीच मुझे दूरभाष पर खबर आएगी रेस्टहाउस के पास स्टेट लाइट के खंभों से स्पार्किंग हो रही है। मैं तुरंत ही नगर परिषद के लाइनमैन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। जहां मैंने देखा कि खंभों में से बहुत भयंकर स्पार्किंग हो रही थी, जिससे यहां लगता है कि केबल फॉल्ट होने के कारण स्पार्किंग बहुत ज्यादा थी। जिससे कि जो केबल वाला पाइप था उसने भी दो खंभों को डेम मैच किया है। हालांकि तकनीकी हमले से जानकारी जुटाकर बताया जाएगा कि यहां आग किस कारणों से लगी थी। जिस कंपनी द्वारा यह स्टेट लाइन लगाई गई है, उस कंपनी को मेरे द्वारा सूचना दे दी गई है। जल्द ही शहर वासियों को फिर से स्टेट लाइट की सौगात मिलेगी।