Loading...
अभी-अभी:

धाराजी में स्नान करने गई महिला हुई लापता, 6 दिनों बाद भी नहीं मिला शव

image

Mar 23, 2018

बागली तहसील के धाराजी घाट में विगत अमावस्या पर्व पर एक महिला के धाराजी में डूबने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस द्वारा 6 दिनों से नर्मदा घाट पर पानी में रेस्क्यू टीम द्वारा ढूंढा गया लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को नदी में महिला का शव नहीं मिल पाया है।

बता दें रबर बोर्ड को बार-बार नदी में चला कर पानी में लहरें बनाई गई जिससे कि अंदर खोई में शव होने पर पानी हलने से शव बाहर निकल आए किंतु इस प्रयास के बाद भी अभी तक शव  नहीं मिला है।
 
रेस्क्यू टीम व गोताखोरों द्वारा विगत 6 दिनों से धाराजी घाट पर महिला के शव की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता पुलिस को नहीं मिल पाई है शव ना मिलने से यह पूरा मामला रहस्यमय बनता जा रहा है

यह है मामला
गौरतलब है कि भूतड़ी अमावस्या पर्व पर देवास निवासी चिंताभाई अन्य महिलाओं के साथ धाराजी घाट पर स्नान करने आई थी और उनके लापता होने का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है फिलहाल अभी तक शव नहीं मिलने के कारण पुलिस के लिए यह जांच का विषय बन गया है।

प्रश्न यह है कि धाराजी में धारा 144 लागू है और उसी के चलते कोई भी वहां पर स्नान नहीं कर सकता है साथ ही अमावस्या पर्व पर धाराजी पर श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबंध होता है इसके बावजूद भी नहाने के लिए श्रद्धालु धाराजी कैसे पहुंचे। ​फिलहाल उदयनगर पुलिस ने उक्त मामले में गुमशुदगी का मामला थाने मेें दर्ज कर लिया है।