Loading...
अभी-अभी:

एटीएम मशीन खुद-ब-खुद  उगलने लगी पैसे, लोगों मे पैसे लूटने की मची होड़

image

Dec 10, 2018

रामेश्वर योगी - अलीराजपुर में एक एटीएम से तय रकम से ज्यादा के नोट निकलने का मामला सामने आया है दरअसल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से जब ग्राहक रुपये निकालने पहुँचे तो एटीएम में दर्ज रकम के बजाय अधिक राशि के नोट मशीन से निकलने लगे एटीएम से ज़्यादा रुपये निकलने की खबर लगने के बाद लोगो की भारी भीड़ एटीएम के बाहर जमा हो गई सैकड़ो लोगो ने मौके का फायदा उठाते हुए यहां से रुपये भी निकाले। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगो में से किसी ने मामले की जानकारी बैंक अधिकारियो को दी जिसके बाद आनन-फानन में बैंक अधिकारियो ने एटीएम को बंद किया।

गलती की वजह से हुई घटना

बैंक अधिकारियों ने बताया कि संभवतः एटीएम लोड करते वक़्त किसी तरह की गलती हुई है जिसकी वजह से 100 रुपये के नोट की बजाय 500 रुपये के नोट मशीन से निकल रहे है, इस तरह अगर कोई ग्राहक 500 रुपये निकलता है तो मशीन से 2500 रुपये निकल रहे है आपको बता दें कि करीब 3 घंटे के भीतर सैकड़ो ग्राहकों ने इस एटीएम से 1 लाख के अधिक की राशि ज़्यादा निकली।

बैंककर्मी कर रहे लोगों से संपर्क

अब बैंक और एटीएम लोड करने वाले कर्मचारी ऐसे ग्राहकों का डेटा ले कर उनसे संपर्क कर रहे है रुपये लौटाने की गुहार कर रहे है वहीं इलाके को लोगो का कहना है कि बैंक ने एटीएम पर गार्ड भी नियुक्त नहीं किया है, जिसकी वजह से आसानी से लोग यहां से पैसा निकलते रहे, यदि गार्ड होता तो शायद बैंक को इसकी जानकारी समय पर लग जाती और एटीएम से इतने रुपये नहीं निकल पाते।