Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरीः एटीएम लूट गिरोह फिल्मी अंदाज में देते थे वारदात को अंजाम

image

Apr 1, 2019

त्रिलोक राठौर- धार जिले के धरमपुरी पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एटीएम लूट गिरोह के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। फिल्मी अंदाज में देते थे वारदात को अंजाम। लंबे समय से दे रहे थे वारदात को अंजाम। पुलिस की सक्रियता के चलते सभी आरोपी गिरफ्तार। एटीएम, नगदी, लेपटॉप और चार पहिया वाहन पुलिस ने किया जब्त।

हरियाणा के हिसार से आये चार युवक पिछले लंबे समय से धरमपुरी ओर आसपास के एटीएम कार्डो को अपना निशाना बना रहे थे। ये सभी शातिर बदमाश एटीएम कार्ड को चुरा कर ग्राहकों के खातों से सारी राशि निकाल लेते थे। ग्राहकों को अपने साथ हुई एटीएम लूट का पता चलता तब तक ये अपनी महंगी महंगी गाड़ियों से चम्पत हो जाते थे।

शिक्षक से एटीएम, नगदी और मोबाइल छीना

ऐसा ही एक मामला आज धरमपुरी में देखने को मिला। नगर का एक शिक्षक सुबह अपना एटीएम कार्ड लेकर एटीएम से पैसे निकालने पहुचा। घात लगाकर एटीएम के बाहर खड़े 2 आरोपियों ने पैसे निकालते वक़्त पिन देख लिया और शिक्षक से बेवजह का विवाद कर जबरन एटीएम देने की मांग करने लगे। शिक्षक ने विरोध किया तो पहले से मौजूद 2 आरोपियों ने अपने 2 अन्य साथी आरोपियों को बुला लिया और शिक्षक के हाथों से उनका पर्स, नगदी और एटीएम लेकर चम्पत हो गए। घबराया शिक्षक थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुये चारों शातिर लुटेरों की सघन जांच शुरू की। धामनोद के ग्राम दूधी के पास रोड पर पुलिस को एक चार पहिया वाहन खड़ा दिखा जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 1 लेपटॉप, 4 एटीएम, 3 मोबाइल, 4 बेग और कुछ दस्तावेज के साथ नगदी रुपये करीब 19 हजार बरामद किए। इस आधार पर पुलिस को शंका है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह हो सकता है और लंबे समय से मध्य प्रदेश के छोटे कस्बो में महंगी गाड़ियों से आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते होंगे। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया लेकर पूछताछ कर रही है।