Loading...
अभी-अभी:

आधार ने पुरूष को बनाया महिला, शिक्षक भर्ती में युवक पर्चा भरने से वंचित

image

Oct 11, 2018

वेदप्रकाश शर्मा - शिक्षक भर्ती में एक युवक इसलिए अपना पर्चा नहीं भर सकता क्योंकि आधार कार्ड अपडेट कराने के दौरान भूल वश उसके जेंडर में और उसकी जगह महिला दर्ज हो गया है पिछले 10 दिनों से अपनी फरियाद लेकर चटोली निवासी देवेंद्र लोधी विदिशा भोपाल और दिल्ली के चक्कर लगा चुका है लेकिन आधार में हुई या गलत सुधरने का नाम नहीं ले रही।

दिल्ली में आधार कार्ड का काम देखने वाले अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया लेकिन मध्य प्रदेश शिक्षकों की भर्ती के दौरान आधार अति आवश्यक माना गया है फार्म न भर पाने और आधार में सुधार न होने की सूरत में युवक ने आत्महत्या को आखरी विकल्प बताया है।

इस मामले में ईगवरनेस का काम देख रहे हैं अधिकारी का कहना है कि विशेष परिस्थिति के संबध में उपर अवगत कराया गया है दिल्ली से सुधार की गुंजाईश है।