Loading...
अभी-अभी:

खरगोनः बडवाह के CISF में 566 प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षान्त परेड व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

image

Apr 10, 2019

भूपेन्द्र सेन- मध्यप्रदेश के बडवाह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र  द्वारा अपने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के प्रशिक्षणार्थियों को 41 सप्ताह का प्रशिक्षण देने के बाद 566 प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षान्त परेड व शपथ ग्रहण समारोह श्री सतीश खण्डारे भारतीय पुलिस सेवा आईजी CISF पश्चिमी खण्ड मुख्यालय नवी मुम्बई के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

समारोह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमाण्डेट ने अखिलेश कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलायी। प्रशिक्षण केन्द्र के डीआईजी श्री हेमराज गुप्ता द्वारा बताया गया कि पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों में संयम बनाए रखते हुए कर्तव्य निवर्हन करने का सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान बाह्य विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक बबलू को, आउटडोर बेस्ट  आन्तरिक विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक धर्मेन्द्र लोधी को, इनडोर बैस्ट चांदमारी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक संदीप अहीरवार को, फायरिंग बैस्ट  सभी विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरक्षक बनवारी डाँगी को, ऑलराउंड बैस्ट आरक्षक शुभम त्रिपाठी को परेड कमाण्डर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

आईजी ने प्रशिक्षणार्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए हार्दिक बधाई दी

श्री सतीश खण्डारे, आईजी द्वारा दीक्षांत परेड में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए हार्दिक बधाई दी गई। उन्होंने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण की समाप्ति प्रशिक्षण का अंत नहीं है, बल्कि यह एक शुरूआत मात्र है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे कार्यकाल के दौरान लगातार सीखते रहने की चाह को बनाये रखें तथा अपने कार्य के हर पहलू में दक्षता एवं उत्कृष्टता प्राप्त करें। मुख्य अतिथि महोदय ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्रियों को प्रशिक्षण के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा यह कामना की कि वे अपने इस प्रदर्शन को न सिर्फ बनाए रखेंगे बल्कि इसमें निरंतर वृद्धि करते रहेंगे एवं सदैव अपने साथियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे । उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्किपिंग रोप डैमो, साईलैंट ड्रिल, रैंज ड्रिल, काता, रिफ्लैक्स शूटिंग, मलखम इत्यादि साहसिक एवं रोमान्चित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति दी गई।