Loading...
अभी-अभी:

जतारा टीकमगढ़ः बिजावर विधायक एवं सपा के लोकसभा प्रत्याशी पर हमला करवाने का आरोप

image

Apr 23, 2019

आलोक भार्गव- महा गठबंधन के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार ने बिजावर विधायक एवं सपा के टीकमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी पर लगाया हमला करवाने का आरोप।        

टीकमगढ़ लोकसभा से सपा बसपा महागठबंधन ने कुछ दिनों पहले आरआर बंसल समाजवादी पार्टी से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था। जिसकी विधिवत घोषणा भी की गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर  पार्टी ने  आरआर बंसल का टिकट बदल दिया गया और चंदला के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को टीकमगढ़ लोकसभा से समाजवादी पार्टी  का उम्मीदवार बनाया गया। जिसको लेकर अब पूर्व प्रत्याशी आरआर बंसल अपने ऊपर हमला होने की आशंका जता रहे हैं। उन्होंने सपा के बिजावर विधानसभा विधायक बबलू शुक्ला, गरौठा उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव एवं टीकमगढ़ लोकसभा के  उम्मीदवार आरडी प्रजापति पर हमला करवाने एवं धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

आरआर बंसल ने कहा, उन्हें रोज या धमकियां मिल रही

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरआर बंसल ने कहा कि विधायक बबलू शुक्ला लोकसभा के उम्मीदवार आरडी प्रजापति सहित कई दबंग व्यक्ति उन पर हमला करवा सकते हैं। उन्हें रोज या धमकियां मिल रही हैं। वह क्षेत्र में कहीं ना जाएं, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। जिसको लेकर अब लोकसभा क्षेत्र में एक नया माहौल तैयार हो गया है। गौरतलब यह भी है कि आरआर बंसल वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में आरक्षित सीट जतारा से महान दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और लगभग 26000 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इसलिए उनकी दावेदारी को टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मजबूत माना जा रहा था। उनका टिकट कटने से अब क्षेत्र में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। समर्थ कौन है, आज आरडी प्रजापति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आरआर बंसल ने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बदला है।