Loading...
अभी-अभी:

खाद्य अधिकारी के पुत्र की दबंगई पर हुई कार्यवाही, पुलिस ने अवैध उत्खनन कर रहे वाहनों को किया जप्त

image

Mar 28, 2019

मनीष खरे : छतरपुर में खनिज माफियाओं का हौसला तो देखिए कि अब वह जिला मुख्यालय पर भी खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करने से गुरेज नहीं रख रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत गठेवरा बाई पास रोड पर रौनक सिंह नाम के खनिज माफिया द्वारा पहाड़ी पर बगैर परमिशन अवैध उत्खनन कराए जा रहा था। जिसकी जानकारी प्रशासन को लगते ही उन्होंने तुरंत खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया इस कार्यवाही में टीम द्वारा तीन डम्फर और एक एलएनटी मशीन को पकड़ा गया है।

एसडीएम ने दिखाई तत्परता 
छतरपुर एसडीएम प्रोविजनल आईएएस अधिकारी गुरु प्रसाद ने बताया कि आज शाम जैसे ही मुझे पहाड़ी पर हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी लगी वैसे ही मैंने नायब तहसीलदार को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित उनके द्वारा खनिज और पुलिस की मदद से अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई इस कार्यवाही में 3 डंपर और एक एलएनटी मशीन को जप्त किया गया है ठेकेदार द्वारा बगैर परमिशन के पहाड़ी पर उत्खनन किया जा रहा था शीघ्र ही ठेकेदार का पता लगाकर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी

भाजपा नेता व पूर्व खाद्य अधिकारी का बेटा है रौनक सिंह
खुदाई का काम करा रहे सुनील सिंह ने बताया कि यह कार्य रौनक सिंह का चल रहा है जो छतरपुर में पूर्व में पदस्थ रहे खाद्य अधिकारी बीके सिंह के लड़के हैं। उनके द्वारा बिना किसी परमिशन से कार्य कराया जा रहा है अभी तक लगभग 300 डंपर मिट्टी यहां से निकाली जा चुकी हैं अभी और भी दिनों तक एक काम चलना है।