Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रविन्द्र जैन के दो ठिकानों पर मारा गया छापा

image

Apr 25, 2018

इंदौर उज्जैन के बीच चली लोकायुक्त की मेराथन रेड लोकायुक्त के दो दलों ने इंदौर और उज्जैन में, उज्जैन नगर निगम के अधिकारी रविन्द्र जैन के दो ठिकानों पर मारा छापा, सरकारी नौकरी में रहते हुए मिलने के बाद भी प्ररम्भिक सुचना के अनुसार ढाई करोड़ से अधिक सम्पत्ति का लेखा जोखा मिला उज्जैन नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर के पद पर पदस्थ है रविन्द्र जैन।

उज्जैन नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रविन्द्र जैन के यहां लोकायुक्त ने छापे की कार्रवाई की है जैन के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन और इंदौर में जैन के ठिकानों पर छापा मारा।

फिलहाल कार्रवाई जारी है लोकायुक्त अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन नगर निगम अधिकारी रविंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत की गई थी। इसका गोपनीय सत्यापन होने के पश्चात लोकायुक्त ने बुधवार सुबह जैन के ठिकानों पर छापा मारा।

लोकायुक्त की टीमों ने जैन के उज्जैन और इंदौर स्थित निवास स्थान पर कार्रवाई शुरू की इंदौर में गीता भवन इलाके में दिलपसंद टॉवर स्थित फ्लैट पर छापा मारा प्रारंभिक जांच में जैन की ढाई करोड़ से ज्यादा की बेनामी सम्पत्ति मिली है उनका 12 कमरों का एक तीन मंजिला होस्टल एक फ्लैट और एक प्लॉट मिला है इसके अलावा एक ऑफिस भी है तीन मंजिला ये हॉस्टल पत्नी साधना जैन के नाम पर है।

फिलहाल कार्रवाई जारी है जैन उज्जैन नगर निगम में 7 सालों से पदस्थ हैं। लोकायुक्त अधिकारियों ने सम्पत्ति से जुड़े सारे दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और इनकी जांच की जा रही है कुछ बैंक खाते और लॉकरों की भी जानकारी मिली है लोकायुक्त संगठन के उज्जैन पुलिस अधीक्षक भी कार्यवाही के दौरान इंदौर रविन्द्र जैन के ठिकानों पर पहुंचे।